
घर की दहलीज तक रुपए लेकर आएगा डाकिया
पाली। लॉकडाउन [ Lockdown ] में घर-घर चिट्ठी पहुंचाने वाले डाकिये (डाककर्मी) [ Postman ] की भूमिका भी बदल गई है। वह अब फोन करने पर रुपए लेकर भी आएगा। इसके लिए बस एक ही आवश्यकता है, बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए। इस सेवा की शुरुआत डाकघर [ Postal Department ] की ओर से शुक्रवार को शुरू की गई है।
लॉकडाउन में डाक विभाग की ओर से लोगों को घर बैठे रुपए उपलब्ध कराने के लिए यह व्यवस्था की गई है। जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि डाक विभाग की ओर से आधार इनेबल्ड पेमेन्ट सिस्टम एइपीएस के माध्यम से यह सेवा शुरू की गई है। हालांकि लॉक डाउन की अवधि में डाक विभाग ने कुछ सेवाओं के माध्यम से पेंशनरों व अन्य जरूरतमंदों तक मनीऑर्डर के माध्यम से जरूरी राशि का भुगतान करवा रहा है।
ग्रामीण उठा सकेंगे लाभ
डाक विभाग की ओर से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम सेवा का अधिकतर लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोग उठा सकेंगे। इसके लिए डाककर्मियों को स्मॉर्ट फोन व बायोमैट्रिक मशीन दी गई है। इसमें किसी का खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में है तो टोल फ्री नम्बर 155299 या 18001807980 पर फोन करना होगा। अगर खाता नहीं है तो भी फोन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।
मोबाइल पर आएगा ओटीपी
डाकअधीक्षक पुखराज राठौड़ के अनुसार इस सुविधा के लिए किसी भी ग्राहक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए। ग्राहक के पास मोबाइल होना चाहिए। जिस पर ओटीपी आएगा। जिले के नागरिक डाकघर के फोन 02932-221397 तथा 8094890800 पर फोन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह सुविधा पाली जिले में सवेरे 10 से दोपहर 3 बजे संचालित रहेगी।
Published on:
15 May 2020 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
