24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Power Cut: गर्मी में कट रही है लाइट तो इन नंबरों पर करें फोन, तुरंत होगा समाधान

Power Cut: बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत का तुरन्त समाधान करने के लिए 24 घंटे की हेल्प डेस्क शुरू की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

May 28, 2024

Power Cut in Pali: प्रचण्ड गर्मी में जब आप एसी व कूलर में बैठते हैं। उस समय कुछ लोग बिजली के खभों पर चढ़कर तार जोड़ रहे होते हैं। ट्रांसफार्मर ठीक कर रहे होते हैं। उन डिस्कॉमकर्मियों के लाख जतन के बावजूद बिजली कटौती हो रही है। यह बात डिस्कॉम भी मानता है। इसमें एक कारण गर्मी में बिजली का लोड बढ़ना और बिजली उत्पादन की इकाइयों का बंद या खराब होना भी है। डिस्कॉम पाली वृत्त के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार माथुर ने बताया कि विभाग की प्राथमिकता बिना व्यवधान बिजली आपूर्ति करना है। सूचना प्राप्त होते ही बिजली के फॉल्ट ठीक करना है। इसके बावजूद गर्मी में बिजली उपकरण में खराबी आने पर कई बार शट-डाउन लेना पड़ता है। बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत का तुरन्त समाधान करने के लिए 24 घंटे की हेल्प डेस्क शुरू की गई है। वृत स्तर पर नियंत्रण कक्ष व हेल्प डेस्क 24 घंटे की बनाई गई है।

इन नबरों पर कर सकते हैं शिकायत

● टोल फ्री नंबर 1800-180-6045, वाट्सएप नबर 9413359064 पर दर्ज शिकायत का निस्तारण एफआरटी टीम करती है।
● वृत्त कार्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष: 02932-281270, मोबाइल नबर 94140-95773, हेल्प डेस्क नबर 9257031365 व 9257031366
● सहायक अभियंता (नउख-प्रथम) पाली - 9257031367, (नउख-द्वितीय) पाली-9257031368, (नउख-तृतीय) पाली 9257031369, पाली ग्रामीण 9257031370
● रोहट: 9257031371
● सोजत सिटी : 9257031372
● सोजतरोड : 9257031373
● चंडावल: 9257031374
● खारची: 9257031375
● राणावास: 9257031376
● जैतारण: 9257031377
● पिपलिया: 7357582592
● बर: 7877202929
● आनन्दपूर कालू : 9257031380
● फालना: 9257031381
● बाली: 9257031382
● नाना: 9257031383
● बेड़ा: 7073745392
● सुमेरपुर: 9257031385
● तखतगढ़ : 9257031386
● देसूरी: 9257031387
● सादडी: 9257031388
● रानी: 9257031389
● खिंवाड़ा: 9257031390

यह भी पढ़ें- जामनगर-अमृतसर भारत माला एक्सप्रेस-वे के रास्ते पनप रहा नशे का नेटवर्क!