
जश्ने गौसुलवरा पर पाली शहर में निकाला गया जुलूस
Jashne Gausulavara 2023 : पाली में मुस्लिम बंधुओं ने शुक्रवार को पीर गौसे आजम का दिन जश्ने गौसुलवरा अकीदत से मनाया। मुस्लिम समाज के लोगों ने पीर शेख अब्दुल कादिर जिलानी के नाम से फातेहा ख्वानी की। शिरनी तकसीम की गई। फल, शर्बत, छबील के साथ व्यंजन वितरित किए गए। जश्ने गौसुलवरा के तहत जातिहा ख्वानी के कार्यक्रम अब पूरे माह चलेंगे।
कार्यक्रम संयोजक शकील अहमद नागौरी ने बताया कि कमेटी के सरपरस्त मोहम्मद सलीम मिस्कीन, सदर हाजी मोहम्मद अशफाक मेवाफरोश व सचिव मोहम्मद यसीन कादरी के नेतृत्व में रवाना जुलूस बादशाह का झंडा, गजानन्द मार्ग, जंगीवाड़ा, पुराना बस स्टैंड, नवलखा रोड, प्यारा चौक, मोमिनान मोहल्ला, रांगणिया मोहल्ला होते हुए कादरिया चौक पहुंचकर समाप्त हुआ। वहां युसूफ अशरफी, फिरोज हबीबी, युजूफ मोयल, हाजी फरीद छीपा, जाकिर मेवाफरोश, अकरम शाह अशरफी, इकबाल नागरवाला, जावेद जिलानी, रमजान सामरिया, यासीन लोहार आदि मौजूद रहे।
जुलूस का किया स्वागत
जुलूस का पुराना बस स्टैंड पर मांगीलाल गांधी, नवलखा रोड पर मुस्लिम एकता मंच के सदर हाजी उमर लोहार, मेहबूब छीपा, राजू रंगरेज, युनूस छीपा, कादरिया चौक पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम फेडरेशन की ओर से स्वागत किया गया। उधर, अंजुमन फैजान कमेटी के नेतृत्व में निकले जुलूस का पाली शहर कांग्रेस बाजार क्षेत्र मंडल के महासचिव शानू मोयल, सदर हाजी अशफाक मेवाफरोश आदि का दस्तारबंदी कर स्वागत किया गया। जश्ने गौसुलवरा जुलूस युवा संगठन के नजीर खान सिन्धी, जावेद सैय्यद, मेहराज अली, यासीन लोहार, लियाकत गौरी आदि के साथ मुस्लिम युवा संगठन, केजीएन युवा फेडरेशन, केजीएन सेवा समिति आदि ने जुलूस में सहयोग किया।
नाडी मोहल्ला में पेश की तकरीर
जुलूस से पहले नाडी मोहल्ला मिलाद चौक में गुलशने गौसुलवरा सेवा समिति सदर नजमुद्दीन बेलिम के नेतृत्व में मौलाना फैज रजा अमरोहा वाले ने तकरीर पेश की। पीर शेख अब्दुल कादिर जिलानी के जीवन के बारे में बताया। समिति सचिव इम्तियाज अली, कोषाध्यक्ष सैय्यद मुख्तियार अली चूडिगर, मोहम्मद इसराइल खत्री, मोहम्मद शरीफ आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
Published on:
27 Oct 2023 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
