13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारवाड़ जंक्शन विधायक के फार्म हाउस पर 50 फीट गहरे कुएं में गिरा प्रोपर्टी व्यवसायी

- ग्रामीणों ने निकाला बाहर, अस्पताल में भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 13, 2021

मारवाड़ जंक्शन विधायक के फार्म हाउस पर 50 फीट गहरे कुएं में गिरा प्रोपर्टी व्यवसायी

मारवाड़ जंक्शन विधायक के फार्म हाउस पर 50 फीट गहरे कुएं में गिरा प्रोपर्टी व्यवसायी

पाली/सोजत। पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के गुड़ा पदमसिंह में मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह के फार्म हाउस रावला बेरा पर मंगलवार को एक प्रोपर्टी व्यवसायी 50 फीट गहरे कुएं में गिर गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुएं में पानी था।

जोजावर पुलिस चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि जोजावर निवासी मौफतलाल जैन (52) पुत्र भंवरलाल, जो क्षेत्र का प्रमुख प्रोपर्टी व्यवसायी व अनाज व्यापारी है। मंगलवार को वे गुड़ा पदम सिंह स्थित विधायक खुशवीर सिंह के फार्म हाउस पर गए, जहां पानी के कैम्पर पर पानी पीने गए तो चक्कर आने से वे कुएं में गिर गए। कुएं में लगी मोटर की रस्सी हाथ आ जाने से वे पकडकऱ वह बैठ गए।

ग्रामीण मौके पर पहुंचे और करीब आंधे घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। उन्हें जोजावर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर है। घटना के समय विधायक वहां नहीं थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौफतलाल के पर्चा बयान लिए।