
VIDEO : किसान कानूनों के विरोध में जमकर की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन
पाली/सोजत। जिला किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस के नेतृत्व में शुक्रवार को चंडावल व सांडिया के ग्रामीण केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए किसान कानून [ farmers law ] के विरोध में जुलूस निकालते हुए एसडीएम कोर्ट [ SDM Court ] पहुंचे। जहां पर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री [ CM Ashok Gahlot ] व राज्यपाल [ Governor ] के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ट्रेक्टरों में सवार होकर महावीर सर्किल पहुंचे किसानों ने जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया।
ज्ञापन में बताया कि केंद्र सरकार ने अपनी हठधर्मिता व कॉर्पोरेट घराने को आगे ले जाने के उद्देश्य से जो कृषि कानून लागू किया है, इसका किसान कांग्रेस विरोध कर रही है। इस बिल से किसानों में रोष है। ज्ञापन में बताया कि कानून मंडियों की प्रासंगिकता को शून्य करेगा। सरकार निजी क्षेत्र को बिना किसी पंजीकरण, बिना किसी जवाबदेही के कृषि उपज के क्रय-विक्रय को खुली छूट दे रही है। ज्ञापन में बताया कि सरकार कृषि मंडियों के समानान्तर आसान शर्तों पर खड़ा किए जाने वाला बाजार पैदा कर रही है।
इससे अप्रत्यक्ष रूप से एमएसपी का सिद्धान्त प्रभावहीन हो जाएगा। ज्ञापन में किसान, खेत मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र लहर, चंडावल ग्राम सरपंच घेवरचंद भाटिया, पंचायत समिति सदस्य दुर्गा परमार, बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, मीठुदास वैष्णव, प्यारेलाल परमार, शेरू जाट, शौकत अली, सुनील परमार सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।
Updated on:
05 Feb 2021 05:49 pm
Published on:
05 Feb 2021 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
