23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जवाई बांध की सुरक्षा पर सवाल : जिप्सी लेकर बांध के गेट पर पहुंचे चार युवक, वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

उपखंड अधिकारी के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता ने सुमेरपुर सिटी थाने में मामला दर्ज कराया।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 22, 2025

जवाई बांध की सुरक्षा पर सवाल : जिप्सी लेकर बांध के गेट पर पहुंचे चार युवक, वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

पाली के जवाई बांध पर गेट के पास जिप्सी लेकर पहुंचे चार युवक।

सुमेरपुर(पाली)। जोधपुर संभाग के सबसे बड़े जवाई बांध इन दिनों सुरक्षा चूक को लेकर सुर्खियों में है। गुरुवार को बांध पर उस समय हड़कंपमच गया जब एक जिप्सी में सवार कुछ युवक सीधे बांध के ऊपर पहुंच गए। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें युवक बांध के गेट पर मौजूद कर्मचारियों से बातचीत करते नजर आए। जैसे ही कर्मचारियों को स्थिति की गंभीरता का अंदाजा हुआ, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही युवक जिप्सी लेकर फरार हो गए।

दो युवक गिरफ्तार, जिप्सी जब्त

सिटी थाना अधिकारी रविंद्र सिंह खींची ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है और घटना में प्रयुक्त जिप्सी को कब्जे में ले लिया है। हालांकि, जिप्सी में सवार युवकों की संख्या चार बताई जा रही है।

वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जवाई बांध की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। बांध क्षेत्र में बाहरी लोगों का ऐसे पहुंच जाना सुरक्षा मानकों और चौकसी पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

प्रशासन सख्त, मामला दर्ज

मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी कालूराम कुमावत ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को थाने में रिपोर्ट देने और दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता राज भंवरायत ने सुमेरपुर सिटी थाने में मामला दर्ज कराया।