19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Rain: बारिश बनी आफत, बाढ़ जैसे हालात के बीच इन शहरों के स्कूलों में अवकाश घोषित, राहत टीम तैनात

Pali Weather Report: कई जिलों में भारी बारिश से सड़कें पानी में डूब गईं, निचले इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात भी बाधित हुआ है।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Jayant Sharma

Jul 15, 2025

heavy rain alert in rajasthan

Heavy rain warning issued for several districts in Rajasthan. (Photo: Patrika)

IMD Heavy Rain Alert In Rajasthan: राजस्थान में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है। सीएम को खुद मॉनिटरिंग के लिए आना पड़ा है। बारिश के कारण पानी भरने की समस्या के चलते अब स्कूलों में अवकाश का क्रम शुरू हो गया है। आज राजस्थान के पाली और कोटा शहर में निजी और सरकारी विद्यालयों का अवकाश रखा गया है। शहर में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट है। ऐसे में अगर आज भी भारी बारिश होती है तो कल भी अवकाश पर विचार किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि 17 जून से बारिश में कुछ कमी देखने को मिलेगी, जो आगामी कुछ दिनों तक जारी रहेगी। दो दिन से चल रहे सिस्टम ने राजस्थान के दक्षिण और पूर्वी शहरों में जलजला सा ला दिया है। कई जिलों में भारी बारिश से सड़कें पानी में डूब गईं, निचले इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात भी बाधित हुआ है।

आज और कल भारी से अति भारी बारिश का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के लिए कई जिलों में भारी और अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर कोटा, अजमेर, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की आशंका भी जताई गई है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बनने की भी संभावना है। यही कारण है कि पूरे प्रदेश में एसडीआरएफ की टीमों को भी राहत एवं बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया है। टीमें पिछले कुछ दिनों में कई लोगों की जान बचा चुकी हैं। मौसम विभाग के अनुसार नया मानसूनी सिस्टम पिछले 24 घंटे में पूरी तरह सक्रिय हो गया है, जो अब पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। हालांकि 17 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आने की संभावना है, लेकिन तब तक प्रशासन को पूरी तरह सतर्क रहने को कहा गया है।

पाली में बारिश ने मचा दी तबाही, स्कूलों का अवकाश

राजस्थान के पाली शहर में पिछले चौबीस घंटे में जमकर बारिश हुई है। कई इलाकों में तो दस इंच तक बारिश गिरी है। हालांकि शहर के औसत के अनुसार आठ इंच तग बारिश दर्ज की गई है। शहर में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक रोट में 27 एमएम, बाली में 38 एमएम, सोजत में 52 एमएम, सुमेरपुर में 13, रानी में 31, देसूरी में 11 और मारवाड़ जंक्शन में 27 एमएम बारिश दर्ज की गई है। आज भी शहर में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट है।

कोटा जिले के समस्त स्कूलों में आज सार्वजनिक अवकाश

कोटा जिले में भारी वर्षा एवं जल भराव की स्थिति को देखते हुए जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने कोटा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कोटा जिले के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों में 15 जुलाई को छात्रों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश सिर्फ विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। शेष स्टाफ (शैक्षणिक / गैर शैक्षणिक) यथावत कार्य करेंगे।