12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून की मेहर, रोहट में 109 एमएम बारीश दर्ज

जिलेभर में चला बरसात का दौर, बांधों में पानी की आवक शुरू जिले में

2 min read
Google source verification
Rainy season

मानसून की मेहर, रोहट में 109 एमएम बारीश दर्ज

पाली. जिलेभर में मानसून की मेहर पूरी तरह से नजर आ रही है। पाली शहर को छोडकर जिलेभर में पिछले कई दिनों से झमाझम व रिमझिम बरसात का दौर जारी था। लेकिन, शुक्रवार रात से पाली शहर में भी इंद्रदेव ने अपनी मेहर बरसाई। पाली शहर में भी रिमझिम बरसात का दौर रविवार सुबह तक जारी रहा। वहीं बरसात के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया है। इधर, शनिवार रात को जिलेभर में हुई बरसात से काफी क्षेत्रों में पानी-पानी हो गया है। रोहट में शनिवार रात से रविवार सुबह 109 एमएम बरसात दर्ज की गई है। वहीं जिले के अन्य हिस्सों में भी अच्छी बरसात दर्ज की गई है। जिला मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरसात के बाद पाली शहर के समीप सरदार समंद व खारड़ा बांध में पानी की आवक शुरू हो चुकी है। रविवार शाम तक सरदार समंद का गेज 8.90 फीट व खारड़ा बांध का 5.8 फीट मापा गया था।

किसानों के चेहरों पर लौटी रौनक
जिले में बुवाई के बाद फिर से बारिश से किसान खुश हैं। किसानों धनराज कुमावत ने बताया कि मानसून पूर्व हुई बारिश को देखते हुए किसानों ने बुवाई शुरू कर दी थी। बुवाई के साथ किसानों को उम्मीद थी कि निरंतर बारिश होने से फसल अच्छी होगीए लेकिन पिछले चारए पांच दिन से बारिश का दौर थमने से किसान मायूस हो गए थे। अभी दो दिन में हुई बारिश से खोई उम्मीद फिर जागी है।

आषाढ़ में सावन की झड़ी का अहसास

जिले के कई हिस्सों में पिछले कई दिलों से लोग उमस की समस्या से परेशान थे। लेकिन, शनिवार रात से शुरू हुई बरसात रविवार दोपहर तक भी शुरू थी। कई क्षेत्रों में दोपहर बाद भी रिमझिम बरसात का दौरान जारी था। इससे एक बार आषाढ़ माह में सावन का अहसास हुआ। बारिश से मौसम सुहावना होने के साथ ठंडक हो गई। क्षेत्र के नदी नालों में पानी की मामूली आवक शुरू हो गई है।

बरसात की स्थिति शनिवार से रविवार सुबह तक
पाली - 8 एमएम
बाली - 5 एमएम
सोजत - 1 एमएम
रोहट - 109 एमएम
सुमेरपुर - 12 एमएम
रायपुर - 2 एमएम
जैतारण - 3 एमएम
मा. जंक्शन - 3 एमएम
देसुरी - 11 एमएम