
पाली। Railway Stations In Rajasthan: रेलवे की अमृत स्टेशन योजना के तहत केंद्र सरकार ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए 272 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इन स्टेशनों को आधुनिक बनाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के तहत देश के एक हजार छोटे रेलवे स्टेशनों के विकास की कार्य योजना बनाई गई है। इसमे जोधपुर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है। योजना के प्रथम चरण में स्टेशन कार्यालयों को शिफ्ट किया जाएगा।
यह होंगे प्रमुख कार्य
-ऊंचे लेवल के प्लेटफॉर्म बनाएंगे
-सड़कों को चौड़ा किया जाएगा
-सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म (760-840 मिमी) किए जाएंगे
-प्लेटफार्मों की लंबाई करीब 600 मीटर की होगी
-उचित रूप से डिज़ाइन किए गए साइनेज लगाए जाएंगे
-पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था की जाएगी
- रूफटॉप प्लाजा बनेगा
- गिट्टी रहित ट्रैक बनेगा
- नेट की 5-जी कनेक्टिविटी रहेगी
इन स्टेशनों पर मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
नागौर, नोखा, बाड़मेर, मेड़ता रोड, मारवाड़-भीनमाल, डीडवाना, गोटन, सुजानगढ़, जालोर, रामदेवरा, बालोतरा, रेन, फलोदी, डेगाना और देशनोक।
नए भवनों का नहीं करेंगे निर्माण
रेल मंत्रालय ने की ओर से देश के चयनित स्टेशनों को मेगा अपग्रेडेशन के तहत सुविधाएं विकसित की जाएगी। इसमे नए भवनों के निर्माण को टाला जाएगा। हालांकि इस पर निर्णय लेने का अधिकार डीआरएम को दिया गया है।
Published on:
25 Jun 2023 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
