24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक का पेट्रोल टैंक में भर रखा था ‘काला दूध’, दौड़ाए जा रहा था… पुलिस ने रोका तो खुला बड़ा राज, तुरंत गिरफ्तार

Rajasthan News: उसने इसे आम नजरों से बचाने के लिए बाइक की टंकी के नीचे एक गुप्त स्थान बना रखा था।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Jayant Sharma

Apr 30, 2025

AI Picture

Pali News: राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स यानी एजीटीएफ ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन के निर्देशन और एएसपी सिद्धांत शर्मा की सुपरविजन में चलाए गए विशेष ऑपरेशन में अफीम तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया गया है।

यह मामला सामने आया पाली जिले के रोहट क्षेत्र में, जहां पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले के एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया। हैरानी की बात यह रही कि तस्कर जोधपुर अफीम सप्लाई करने जा रहा था, लेकिन उसने इसे आम नजरों से बचाने के लिए बाइक की टंकी के नीचे एक गुप्त स्थान बना रखा था।

छापेमारी के दौरान पुलिस को बाइक की टंकी के नीचे से पारदर्शी प्लास्टिक की थैली में 3.053 किलोग्राम अफीम का दूध मिला। तस्कर ने इसे इतनी सफाई से छिपाया था कि सामान्य जांच में पकड़ में आना मुश्किल था। लेकिन एजीटीएफ की तकनीकी टीम की सतर्कता और निगरानी से यह मंसूबा नाकाम कर दिया गया।

इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महावीर सिंह और कांस्टेबल गोपीराम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं तकनीकी सपोर्ट की कमान कांस्टेबल सोहन देव और गंगाराम के पास रही। पूरी कार्रवाई का संचालन इंस्पेक्टर राम सिंह ने कुशल नेतृत्व में किया, जबकि एसआई प्रताप सिंह, एएसआई बनवारी लाल और पूरी टीम ने संयुक्त रूप से सराहनीय योगदान दिया।

बड़ी खबरें

View All

पाली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग