27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch Video : पत्रिका डांडिया महोत्सव : यहां मारवाड़ी व गुजराती के संगम से जमा रंग, आज भी सजेगी गरबा की रात

राजस्थान पत्रिका विमल इलायची डांडिया महोत्सव, राजा पार्क में आयोजित महोत्सव में उमड़े पालीवासी

3 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 20, 2023

Watch Video : पत्रिका डांडिया महोत्सव : यहां मारवाड़ी व गुजराती के संगम से जमा रंग, आज भी सजेगी गरबा की रात

Watch Video : पत्रिका डांडिया महोत्सव : यहां मारवाड़ी व गुजराती के संगम से जमा रंग, आज भी सजेगी गरबा की रात

Rajasthan Patrika Dandiya Mahotsav 2023 : पाली में जिस दिन व घड़ी का शहरवासियों को बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार वह दिन गुरुवार को आ गया। सूर्य के अस्ताचल में जाने के साथ ही मारवाड़ के साथ गुजराती संस्कृति का ऐसा रंग जमा कि हर कोई उसमें रम गया। राजा पार्क में आयोजित राजस्थान पत्रिका विमल इलायची डांडिया महोत्सव में किसी की पोशाक आकर्षित कर रही थी तो किसी के नृत्य का नया व परम्परागत अंदाज। आयोजन में शाम को माता अम्बे की आरती से पहले ही पालीवासियों का जोश देखते बन रहा था। आरती का समापन होने के साथ ही शुरू हुए गरबा रास में दो घंटे से अधिक समय तक शहरवासी बिना थके और रुके डांडियां खनकाते रहे। महोत्सव के पहले दिन बड़ी संख्या में पहुंचे कपल्स ने अपने साथी और मित्रों के साथ गु्रप में शानदार नृत्य कर माता के दरबार में हाजिरी लगाई। महोत्सव में सभी ने जिस तरह से लय, ताल व सुरों के संगम के साथ गरबा किया, उससे यह दिन यादगार बन गया।

अतिथियों का किया स्वागत
महोत्सव के मुख्य अतिथि सीएनएफ जोधपुर रमेश हासवानी, बीसीएम प्रॉपर्टीज के डायरेक्टर मगराज जैन, एलवीआर ग्रुप के जितेंद्र वैष्णव रहे। अतिथियों का राजस्थान पत्रिका पाली संस्करण के संपादकीय प्रभारी राजेंद्र सिंह देणोक, वितरण विभाग के जोनल हेड हंसराज शर्मा ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

परिवार संग पहुंचेगरबा महोत्सव देखने
शहर के कई लोग ऐसे भी थे, जो नृत्य करने नहीं लेकिन इस शानदार गरबा महोत्सव के सहभागी बनने के लिए पहुंचे। उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ गरबा समाप्त होने तक उसे निहारा। लोग गरबा पांडाल में गुजराती, राजस्थानी, बॉलीवुड और रास गरबा कर रहे लोगों को देखकर आनन्दित होते रहे।

आवाज व फन से किया मंत्रमुग्ध
डांडिया महोत्सव में एंकर मनस्वी जोशी, एंकर व इंटरटेनर पंकज टांक ने अपनी आवाज व फन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गीतों की सरगम से पहले और बीच में गूंजती उनकी आवाज ने शहरवासियों में जोश भर दिया। लोगों की थकान को उल्लास में तब्दील कर दिया।

व्यंजनों का उठाया लुफ्त
राजा पार्क में राजस्थान पत्रिका विमल इलायची डांडिया महोत्सव महोत्सव में भाग लेने के लिए शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने फूड कोर्ट में व्यंजनों का लुफ्त उठाया। नर्तकों के साथ उनके परिजनों ने पावभाजी, पानी पूरी, भेलपुरी, चाऊमीन के साथ आइसक्रीम का आनंद लिया।

इन गीतों पर खनकाए डांडिया
राजा पार्क की मखमली घास व रोशनी से जमगम परिसर में डांडियां की धुन और भक्ति की बयार के बीच अपनत्व का भाव भी झलका। पांडाल में लोगों ने गरबा खेले रे..., पंखिड़ा ओ पंखिड़ा..., उड़ी-उड़ी जाए..., केसरियो रंग तने लाग्यो गरबा..., ओढ़नी ओढु चुनरी उड़ जाए... जैसे गरबा व डांडिया के रिमिक्स गीतों पर डांडियां खनकाए।

मतदान की दिलाई शपथ
महोत्सव में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की शपथ दिलाई गई। शहर वासियों ने एक स्वर में चुनाव में मतदान करने के साथ में अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प किया।

इन्हें मिला पुरस्कार
श्रेष्ठ पुरुष: बिट्टू आर्टिस्ट
श्रेष्ठ महिला: हर्मिष्ठा
श्रेष्ठ कपल: विष्णु भाटी व दिव्या भाटी
श्रेष्ठ चाइल्ड: रितविका शर्मा
श्रेष्ठ ग्रुप: पुनीत की गैंग

बेस्ट मेल, बेस्ट चाइल्ड, बेस्ट फीमेल, बेस्ट ग्रुप का पुरस्कार जीडी गोयनका स्कूल की ओर से, बेस्ट कपल का पुरस्कार विमल इलायची की ओर से दिया गया।

इनको दिया सांत्वना पुरस्कार
महोत्सव में 10 सांत्वना पुरस्कार दिए गए। यह पुरस्कार प्रदीप जाम की तरफ से कुसुम सोनी, देवेंद्र, आशीष, रोहन व्यास, हर्षिता छोगानी, अमर, दीपिका वैष्णव, वर्षा मालवीय, तारा परिहार, नितेश कुमावत को दिया गया।

आज भी सजेगी गरबा की रात
राजस्थान पत्रिका विमल इलायची डांडिया महोत्सव में शुक्रवार रात भी गरबा रास होगा। इसमे भी पहले दिन की ही तरह कपल पास पर एक महिला, एक पुरुष व आठ वर्ष तक के बच्चे प्रवेश पा सकते हैं। महोत्सव में श्रेष्ठ नृत्य करने वालों को पुरस्कार दिए जाएंगे। महोत्सव में भूमिका इवेंट, रिद्धि ग्राफिक्स व बिच्छु लाइट व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं।

यहां से प्राप्त कर सकते हैं प्रवेश पास
● राजस्थान पत्रिका कार्यालय, गांधी नगर, मंडिया रोड पाली मो. 92691-05958
● जनता बुक डिपो, बांगड़ लॉ कॉलेज के सामने
● पिकासो गिफ्ट सूरजपोल
● रूद्राक्ष फैशन बाड़सा कॉम्पलेक्स
● मनीषा स्पोर्ट्स गांधी मूर्ति
● गणपति स्मार्ट प्लाजा नगर परिषद के पास
● खेड़ा ब्यूटी सलेक्शन, सोमनाथ मंदिर के पास
● कल्पिता एड एजेन्सी मंडिया रोड।