2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MEGA TRADE FAIR महिलाओं ने की खरीदारी तो बच्चों ने चखी आइसक्रीम

- झलका मस्ती संग खरीदारी का उल्लास - लुभा रही मेले में सजी सामग्री

less than 1 minute read
Google source verification
mega trade fair

पाली. झूलों में बैठकर चहकते बच्चे व युवा..., घर के लिए सामग्री पसंद करती महिलाएं... और व्यंजनों का लुत्फ उठाते शहरवासी व ग्रामीण...। कमोबेश ऐसे ही नजारे शुक्रवार को राजस्थान पत्रिका की ओर से बांगड़ स्कूल मैदान परिसर में सजे मेगा ट्रेड फेयर में देखने को मिले। मेले में गर्मी के बावजूद दोपहर बाद से लोगों का आगमन शुरू हो गया। जो रात तक जारी रहा। सांझ ढलने के बाद तो मेला परिसर में पैर रखने की जगह नहीं रही। मेले में बच्चों के साथ उनके माता-पिता व युवाओं ने भी झूलों का लुत्फ उठाया। मेले में सजी खिलौनों की दुकानों पर बच्चों की तो सौन्दर्य प्रसाधन, रेडीमेड, सजावटी सामान, घरेलू उपयोग सामग्री की स्टॉलों पर महिलाओं की खासी भीड़ रही।

लजीज व्यंजनों की स्टॉल पर दिखी भीड़

मेले में देश के विभिन्न प्रांतों के लजीज व्यंजनों की स्टॉलें सजी है। वहां से उठने वाले सौंधी महक व व्यंजनों का स्वाद शहरवासियों के साथ ग्रामीणों के मन को भा रहा है। मेले में आने वाला हर व्यक्ति भेलपुरी, इडली-डोसा, पाव भाजी, चाउमीन के साथ आइसक्रीम आदि का लुत्फ उठाने के बाद ही घर लौट रहा है।

इनका मेले में क्रेज

मेले में राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सहारनपुर, दिल्ली, कानपुर के साथ अन्य प्रदेशों के उत्पाद लोगों को लुभा रहे हैं। इसके अलावा रसोई घर के उपयोग की क्रॉकरी, खाद्य सामग्री, फर्नीचर, प्लास्टिक सामग्री, चूडिय़ां, बिंदियां व पुस्तकें आदि सामग्री लोगों की पसंद बनी हुई है।