पाली/मारवाड़ जंक्शन। राजस्थान पत्रिका के 67वें स्थापना दिवस [ Foundation Day of Rajasthan Patrika ] को लेकर पत्रिका ग्लोबल फेस्ट [ Patrika Global Fest ] के तहत जिलेभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के चलते गुरुवार को जिले के मारवाड़ जंक्शन में रंगोली प्रतियोगिता [ Rangoli Competition ] का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बालिकाओं ने उत्साह से भाग ले रही हैं।
रंगोली प्रतियोगिता
मारवाड़ जंक्शन कस्बे के आरसी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ विकास गुर्जर की उपस्थिति में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रंगोली प्रतियोगिता में महाविद्यालय की बालिकाओं द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया जा रहा है। वहीं बालिकाओं द्वारा रंगोली बनाई जा रही है।