25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाती महाराज ने देर रात पत्रिका को किया फोन, कहा- न मैं भागा और न भागूंगा… हर जांच के लिए तैयार

यौन दुर्व्यवहार के आरोपों में फंसे दाती महाराज ने मंगलवार देर रात करीब 12 बजे फोन पर राजस्थान पत्रिका से बातचीत में खुद के भूमिगत होने के लग रहे आरोपों को सिरे से खारिज किया।

2 min read
Google source verification

पाली

image

kamlesh sharma

Jun 13, 2018

daati maharaj

पाली/नई दिल्ली। यौन दुर्व्यवहार के आरोपों में फंसे दाती महाराज ने मंगलवार देर रात करीब 12 बजे फोन पर राजस्थान पत्रिका से बातचीत में खुद के भूमिगत होने के लग रहे आरोपों को सिरे से खारिज किया।

उन्होंने कहा कि न मैं भागा हूं और न ही भागूंगा। पुलिस और प्रशासन जब भी बुलाएंगे, मैं सहयोग करूंगा। इधर, यौन दुव्र्यवहार का आरोप लगाने वाली पीडि़ता ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस और कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया। पीडि़ता ने बताया कि दाती महाराज ने उसके साथ यौन दुर्व्यवहार किया और इसके बाद आश्रम के लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। दिल्ली के फतेहपुर बेरी थानाधिकारी अनिल ने बताया कि प्रकरण की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है।

चरण सेवा के नाम पर दुर्व्यवहार
पीडि़ता ने पुलिस के सामने दिए गए बयान में कहा है कि 2005 में वह परिवार के साथ दाती महाराज के संपर्क में आई थी। इसके बाद वह आश्रम में ही रहने लगी और उसके पढ़ाई-लिखाई का खर्च दाती महाराज ही उठाने लगे।

9 जनवरी 2016 को चरण सेवा के नाम पर दाती महाराज ने उसके साथ यौन दुर्व्यवहार किया। उसके बाद उसी साल मार्च में लगातार तीन दिनों तक पाली के आश्रम में दाती महाराज ने दोबारा यौन दुर्व्यवहार किया। दाती महाराज के अलावा दो और शिष्यों ने भी उसके साथ यौन दुव्र्यवहार किया।

स्वास्थ्य ठीक नहीं होने का हवाला
सोजतरोड स्थित आलावास गुरुकुल प्रबंधन का कहना है कि बाबा का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वे कहीं नहीं गए हैं। वे पुलिस-प्रशासन को पूरा सहयोग करने को तैयार है। उन्हेांने आरोपों का भी खंडन किया। उन्होंने बाबा के शुक्रवार या शनिवार को दिल्ली आश्रम जाने की बात भी कही।

फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मंगलवार शाम तक पाली पुलिस व सोजत रोड स्थित बाबा के गुरुकुल से सम्पर्क नहीं किया है। दिल्ली पुलिस कभी भी यहां पर दबिश दे सकती है। दिल्ली पुलिस बाबा की तलाश कर रही है। दाती महाराज का असली नाम मदन लाल है। आश्रम की ही 25 वर्षीय शिष्या ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

पुलिस ने बाबा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 377, 354 व 34 में मामला दर्ज किया है। जांच क्राइम ब्रांच को सौंपने के बाद बाबा से मीडिया की बात नहीं हो पाई है। हालांकि, पहले ऑडियो वायरल कर और फिर मंगलवार देर रात पत्रिका से हुई बातचीत में उन्होंने खुद के खिलाफ साजिश होने की बात कही।

पूरा सहयोग करूंगा
न मैं भागा और न भागूंगा..., हर जांच के लिए तैयार हूं। पुलिस और प्रशासन जब भी बुलाएगा, जांच में सहयोग करूंगा। बेटियों को पढ़ाने और बढ़ाने के लिए 22 साल से प्रयास कर रहा हूं। गुरु-शिष्य के रिश्ते को अपवित्र करने जैसा घृणित कार्य कभी सपने में भी नहीं सोच सकता।

दाती मदन राजस्थानी, शनिधाम पीठाधीश्वर