
परिजनों ने शव लेने से किया इंकार
पाली/मारवाड़ जंक्शन . पाली जिले में युवक की हत्या कर 6 टुकड़े करने के मामले में एक से अधिक आरोपी होने की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग के लिए ठाकुरवास गांव में परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए और आरोपी गिरफ्तार नहीं होने तक शव लेने से इंकार कर दिया।
सिरियारी थाना क्षेत्र के ठाकुरवास गांव में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपने ही पड़ौसी की छह दिन पहले शराब पार्टी में निर्मम हत्या कर दी। वारदात को छिपाने के लिए शरीर के छह टुकड़े किए। धड़ जंगल में फेंक दिया। सिर, हाथ व पैर घर के पास ही धार्मिक स्थल के बगीचे में गाड़ दिए और पर उस पर पौधा रोप दिया। परिवार की ओर से दर्ज कराई गई गुमशुदगी के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया तो मामले का खुलासा हुआ। वारदात के पीछे मृतक की पत्नी और आरोपी के बीच अवैध संबंधों की कहानी सामने आई है।
पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि सिरियारी पुलिस थाना क्षेत्र के ठाकुरवास गांव निवासी जोगेंद्र (33) पुत्र मिश्रीलाल मेघवाल अपने घर से निंबाहेड़ा काम पर जाने का कहकर 11 जुलाई को घर से निकला था। वह निम्बाहेड़ा नहीं पहुंचा तो परिजनों ने 13 जुलाई को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। परिजनों ने गांव के ही मदनलाल (33) पुत्र नेमाराम मेघवाल पर संदेह भी जताया। इस आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मदनलाल ने जोगेन्द्र की हत्या करना कबूल किया। शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : दो शादी छिपाकर युवती ने रचाई तीसरी शादी, झगड़े शुरू हुए तो ससुराल से जेवर-नकदी लेकर फरार
वारदात से पहले की थी शराब पार्टी
थानाप्रभारी हमीरसिंह भाटी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मदनलाल व जोगेंद्र मेघवाल पड़ौसी है। गत 11 जुलाई को दोनों एक ही बाइक पर गांव से निकले थे। आरोपी ने जोगेंद्र के साथ ग्राम पंचायत बोरीमादा सरहद में स्थित धमावतों का गुड़ा के पास नाले पर शराब पार्टी की। नशे की हालत में आरोपी ने धारदार कूट से जोगेंद्र पर अंधाधुंध वार किया, जिससे जोगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई । आरोपी मदनलाल शव को वहीं छोड़ पर पुन: अपने गांव लौट आया। रात में वह पुन: घटना स्थल पर गया और शव के छह टुकड़े किए। सिर, हाथ व पैरों को अलग किया। प्लास्टिक के कट्टे में हाथ, पैर व सिर को बांधकर गांव ले आया तथा धड़ नाले में बहते पानी में फेंका और उस पर पत्थर रख दिया।
यह भी पढ़ें : जमीनी विवाद के चलते भतीजों ने लठ मारकर फाड़ा ताऊ का सिर
घर से 100 मीटर दूर ही शरीर गाड़ रोपा पौधा, रोजाना पिलाता था पानी
आरोपी के घर से करीब सौ मीटर दूरी पर एक धार्मिक स्थल बना हुआ है। यहां एक बगीची भी है। आरोपी ने रात में मृतक के शरीर के टुकडे़ बगीचे में गाड़ दिए और उन पर पौधा लगा दिया। घटना के बाद वह बगीचे में जाकर पौधे को पानी भी पिला रहा था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के शव के टुकड़े एकत्रित किए। इधर, मामले को लेकर मारवाड़ मेघवाल मेवा संस्थान के अध्यक्ष व उपप्रधान चौथाराम मेघवाल समेत कई लोग सिरियारी अस्पताल पहुंचे और वारदात में कई लोगों के शामिल होने की आशंका जताई। पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला और सीओ सोजत मृत्युंजय मिश्रा भी घटनास्थल पहुंचे।
Updated on:
18 Jul 2023 11:55 am
Published on:
18 Jul 2023 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
