
rtenews...आरटीई : समस्या तो कार्यालय जाने की जरूरत नहीं, वॉट्सएप पर दर्ज करें शिकायत
निशुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ) के तहत अभिभावकों की ओर से आवेदन किए गए थे। जिसमे अभिभावक संशोधन सोमवार तक करवा सकते हैं। आरटीई को लेकर यदि अभिभावकों की कोई समस्या या शिकायत है वह घर बैठे ही दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से अभिभावकों की सुविधा के लिए वाट्सएप नम्बर जारी कर ये नई पहल की गई है। परिषद की ओर से जारी वाट्सएप नम्बर या हैल्प लाइन नम्बर पर अभिभावक शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
ये नम्बर किए गए है जारी
अभिभावकों की सुविधा के लिए स्कूल शिक्षा सचिव नवीन जैन ने नम्बर जारी किए है। अभिभावक वॉट्सएप नम्बर 7014812375 और 7014878012 पर शिकायत कर सकते हैं। वॉट्सएप पर शिकायत मिलने के बाद स्कूल शिक्षा परिषद स्तर पर अधिकरियों की समिति की ओर से जांच कर उसका निस्तारण किया जाएगा। शिकायत व समस्या के लिए हैल्पलाइन नम्बर 0141-2719073 और 0151-222140 जारी किए गए है।
19 मई को निकाली गई थी लॉटरी
प्रदेश में आरटीई के तहत गैर सरकारी विद्यालयों में निशुल्क प्रवेश के लिए 19 मई को लॉटरी निकाली थी। अभिभावकों की ओर से विद्यालय चयन के लिए 2 जून तक ऑनलाइन रिर्पोटिंग की गई। लॉटरी में प्रथम चयनित निजी विद्यालयों की ओर से 6 जून तक आवेदन पत्रों की जांच की गई। अभिभावक सोमवार तक इन दस्तावेजों में संशोधन करवा सकते है। वहीं 23 जून तक सीबीईओ (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) संबंधित निजी विद्यालयों की रिक्वेस्ट, बालक-बालिकाओं के दस्तावेज रि-अपलोड नहीं करने या संशोधन दर्ज करने के बारे में जांच करेंगे। इसके बाद राज्य स्तर पर एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) की ओर से 26 जून को शेष आवेदनों को ऑटो वैरिफाई किया जाएगा। पोर्टल पर उपलब्ध आरटीई सीटों पर चयन 28 जून से 30 सितम्बर तक किया जाएगा।
जारी किए गए नम्बर
आरटीई को लेकर कई अभिभावकों की ओर से शिकायत दर्ज करवाई जाती है। उनकी सुविधा के लिए नम्बर जारी किए गए है।
पालाराम मेवाता, संयुक्त निदेशक, शिक्षा मंडल, पाली
Published on:
12 Jun 2023 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
