2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली : उम्मेद मिल में श्रमिकों का हंगामा, पुलिस-श्रमिक आमने-सामने, सीआई सहित कई पुलिसकर्मी व श्रमिक घायल

- वेतनमान की मांग को लेकर श्रमिक भड़के- कई श्रमिक हिरासत में, मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

May 13, 2020

पाली : उम्मेद मिल में श्रमिकों का हंगामा, पुलिस-श्रमिक आमने-सामने, सीआई सहित कई पुलिसकर्मी व श्रमिक घायल

पाली : उम्मेद मिल में श्रमिकों का हंगामा, पुलिस-श्रमिक आमने-सामने, सीआई सहित कई पुलिसकर्मी व श्रमिक घायल

पाली। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन जारी है। एेसे में पाली शहर की सबसे बड़ी उम्मेद मिल के श्रमिकों ने वेतनमान की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। मिल प्रबंधन व श्रमिकों में बात नहीं बनी। मौके पर आई पुलिस पर श्रमिकों ने पथराव किया, जवाब में पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया।

इस घटनाक्रम में कोतवाली प्रभारी गौतम जैन, हैड कांस्टेबल नत्थूलाल सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। लाठी-भाटा जंग में कई श्रमिक भी चोटिल हुए है। मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। घायलों को बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कई श्रमिकों को हिरासत में लिया है।

दो दिन से श्रमिक मांग रहे थे आधा वेतन, प्रबंधन की आनाकानी
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के चलते पिछले कई दिनों से उम्मेद मिल बंद पड़ी है। मिल में काम करने वाले मजदूर भी बेरोजगार बैठे हैं। मिल श्रमिक पिछले दो दिनों से आधा वेतन देने की मांग मिल प्रबंधन से कर रहे है, इनमें वार्ता नहीं बनी। बुधवार को श्रमिक जब मिल प्रबंधन से वेतनमान की बात कर रहे थे तो प्रबंधन ने उनकी मांग खाजिर कर दी। इससे श्रमिक भड़क गए। उन्होंने मिल परिसर में हंगामा कर दिया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख श्रमिकों ने पुलिस पर पथराव किया, इससे कोतवाली प्रभारी जैन सहित कई पुलिसकर्मी को चोटें आई। पुलिस ने भी श्रमिकों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ा। इससे कई श्रमिक घायल हुए। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी मौके पर पहुंचे। मौके पर फिलहाल शांति है।