28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से बढ़ी पेरासिटामोल व एजिथ्रोमाइसिन टेबलेट की बिक्री, ओवरडोज खतरनाक

- बिना सलाह एंटीबाइयोटिक लेना नुकसानदेह, पाली में खुली बिक्री- कोरोना के चलते दोनों टेबलेट की बिक्री में भारी उछाल

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 27, 2020

कोरोना से बढ़ी पेरासिटामोल व एजिथ्रोमाइसिन टेबलेट की बिक्री, ओवरडोज खतरनाक

कोरोना से बढ़ी पेरासिटामोल व एजिथ्रोमाइसिन टेबलेट की बिक्री, ओवरडोज खतरनाक

पाली। कोरोना संक्रमण के बाद वायरल में काम आने वाले पेरासिटामोल टेबलेट व एंटीबायोटिक टेबलेट एजिथ्रोमाइसिन टेबलेट की बिक्री में भारी उछाल आया है। लोग बिना चिकित्सकीय सलाह के ही दोनों टेबलेट की ओवरडोज ले रहे हैं, जो खतरनाक है। चिकित्सकों ने चेताया है कि इसे बिना सलाह के अंधाधुंध लेना नुकसानदायक साबित हो सकता है।

मार्च माह के अंत से कोरोना का संक्रमण फैलना शुरू हुआ, जो अब तक जारी है। इस सीजन में हर कोई बुखार, जुकाम, गले में खराश जैसी समस्या से ग्रसित है। ऐसे में लोग अपनी मर्ची से ही पेरासिटामोल व एजिथ्रोमाइसिन टेबलेट ले रहे हैं, उन्हें यह पता नहीं कि कौनसी डोज कितनी लेनी है, इस चलन से मारवाड़-गोडवाड़ में इन दोनों टेबलेट की बिक्री में भारी उछाल आया है। हर दवा काउंटर पर इनकी खरीद आसानी से उपलब्ध है। जबकि गाइडलाइन यह कहती है कि बिना चिकित्सकीय सलाह के इनकी ओवरडोज शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है।

अस्पतालों में कतार, अधिकांश मरीजों की पर्ची पर यहीं डोज
पाली के बांगड़ मेडिकल कॉलेज, सुमेरपुर, तखतगढ़, रानी, फालना, बाली, सादड़ी, देसूरी, सोजत, रोहट, मारवाड़ जंक्शन, रायपुर मारवाड़, जैतारण सहित छोटे गांवों व कस्बों की सरकारी अस्पतालों में मरीजों की कतार लग रही है। अधिकांश मरीजों की पर्ची पर पेरासिटामोल व एजिथ्रोमाइसिन टेबलेट लिखी जा रही है। कई मामलों में ऐसा भी हो रहा है कि एक बार मरीज की इसी पर्ची से कई बार ये दवाइयां खरीदी जा रही है, जबकि बार-बार इन्हें बिना सलाह के लेना खतरनाक है।

न ले ओवरडोज, पेनिक भी न हो
दोनों टेबलेट की ओवरडोज खतरनाक साबित हो सकती है। खासकर एंटिबाइयोटिक बिना डॉक्टर की सलाह के न ले। लोग कोरोना का लेकर पेनिक न हो, चिकित्सक सलाह से उपचार ले। - डॉ. विरेन्द्र चौधरी, सह आचार्य, बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पाली।

बिक्री कंट्रोल, वायरल सीजन के कारण बढ़ी बिक्री
पेरासिटामोल व एजिथ्रोइसिन की बिक्री में उछाल आया है। बिक्री पर विभाग का कंट्रोल है। वायरल व कोरोना सीजन के कारण इनकी बिक्री बढ़ी है। - बलदेवाराम, औषधि नियंत्रण अधिकारी, पाली