
jain samaj: 87 हजार साल प्राचीन पार्श्व प्रभु की प्रतिमा के दर्शन कर धन्य हुए तीर्थयात्री
जैन युवा संगठन की ओर से शत्रुंजय, गिरनार, बाहुबली तीर्थ यात्रा संघ के तहत वंदे जिनशासन एक्सप्रेस विशेष रेलगाड़ी से रवाना हुए जैन समाज के तीर्थयात्री मोहनखेड़ा तीर्थ स्थल पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस यात्रा में शामिल देश-विदेश के 1050 तीर्थ यात्रियों ने प्रभु के दर्शन कर खुद का जीवन धन्य कर लिया। इससे पहले सफर में भक्ति गीतों व प्रभु की आराधना का दौर चलता रहा।
तीर्थ यात्रा संघ में शामिल तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन से मोहखेड़ा तीर्थ स्थल पहुंचे, जहां पर सुबह मोहन खेड़ा में राजेंद्र सूरी गुरुदेव की सेवा पूजा की। वहीं पर नाश्ता और खाना हुआ। इस दौरान वहां के ट्रस्ट मंडल ने अध्यक्ष राकेश कुंडलिया, सचिव कल्पेश लोढा एवं रेल यात्रा के संयोजक विनय बम्ब का माला पहना कर स्वागत किया। इसके बाद तीर्थयात्री नजदीक ही बस के जरिए भोपावर पहुंचे, जहां पर 87000 वर्ष पुरानी शान्तिनाथ भगवान की खड़ी प्रतिमा के दर्शन किए। यह विश्व की एक मात्र खड़ी प्रतिमा है, जो महाभारत काल से पहले की है। इधर, रेल में मंदिर में परमात्मा की आरती व मंगल दीपक का लाभ केवलचंद पारसमल सालेचा परिवार ने लिया।
तिरुपति के करेंगे दर्शन
वंदे जिनशासन एक्सप्रेस से यात्रा पर गए यात्री पहले दिन तीर्थ स्थल मोहनखेड़ा पहुंचे, जहां दर्शन किए। इसके बाद वहां से फिर ट्रेन में सवार होकर तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए रवाना होंगे। यात्री 27 दिसम्बर को तिरुपति बालाजी में यात्री विश्राम कर 28 दिसम्बर को दर्शन करेंगे।
व्यवस्थाओं में जुटे रहे
पाली से 15 दिवसीय तीर्थ यात्रा पर निकली रेल में यात्रियों के सामान को ट्रेन में व्यवस्थित रखने में जैन युवा संगठन के कुणाल जैन, विपुल बाफना, मनोज लुंकड़, अरिहंत छाजेड़, अंकित संकलेचा, मुकेश छाजेड़, चिराग कोठारी, ऋषभ भंडारी, विकाश संचेती, अंकुश बाठिया, पलकेश कटारिया, प्रियम, हरीश लुणिया, रोहित गुलेच्छा, अभिषेक सालेचा, दिनेश गदिया, चेतन सेठिया, राजू सर एमटीपी, मनोज नाबरिया, उमेश चाम्बद, जीतू बोथरा आदि जुटे रहे।
Updated on:
27 Dec 2023 10:14 am
Published on:
27 Dec 2023 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
