6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

बिपरजॉय से तबाही के हालात: राजस्थान में बाजार बंद, घरों में घुसा पानी, 3 दिन बाद लौटेगी बिजली, लोगों को किया शिफ्ट, हुई मौत

Biparjoy Effect In Rajasthan: पाली में चक्रवती तूफान बिपरजॉय की एंट्री शनिवार को हो गई। जिसके चलते शहर में झमाझम बारिश हुई। सड़कों पर पानी भर गया। बिपरजॉय को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर रखा है।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Akshita Deora

Jun 18, 2023

biporjoy.jpg

Biparjoy Effect In Rajasthan: पाली में चक्रवती तूफान बिपरजॉय की एंट्री शनिवार को हो गई। जिसके चलते शहर में झमाझम बारिश हुई। सड़कों पर पानी भर गया। बिपरजॉय को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर रखा है। बाजार की अधिकांश दुकानें बंद रही। कच्ची और निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को सामुदायिक भवनों और सरकारी स्कूलों में शिफ्ट किया है। शहर के बांगड़ स्कूल में शिफ्ट किए गए लोगों को दिन तक भोजन उपलब्ध नहीं कराया गया, बच्चे भूख से बिलखते रहे।

तबाही का मंजर, एक की मौत
राजस्थान में बिपरजाॅय की एंट्री के कुछ घंटों के भीतर ही तबाही का मंजर देखने को मिला। बिपरजाॅय ने जालोर जिले में सबसे ज्यादा नुकसान किया। जालोर में देर रात से सैंकड़ों गांवों में बिजली बंद है, जो दो से तीन दिन बाद लौटेगी। पाली के जैतारण में 11 हजार वोल्ट की लाइन टूटने से 15 साल की बालिका की मौत हो गई। मौसम विभाग की माने तो आगामी 24 घंटे तक भारी से अति भारी बारिश और तूफानी हवाओं का दौर जारी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Biporjoy Cyclone Effect In Rajasthan : राजस्थान में टूटे बांध, शहर की ओर बढ़ रहा बाढ़ का पानी, सेना ने संभाला मोर्चा


ताबाही के हालात
- शहर सहित कई जगह पर बिजली के पोल, पेड़ व साइन बोर्ड गिर गए।
- रानीवाड़ा के ग्राम पंचायत धानोल में देर रात को कई रास्ते बंद होने से लोग परेशान रहे।
- सियाणा सुकड़ी नदी किनारे बसे करीब 74 लोगों को शिफ्ट किया।
- नेशनल हाइवे पेट्रोल पंप के टीन शेड उड़े।
- आमली गांव पूरा पानी से घिर गया।
- भीनमाल में डिस्कॉम ने 160 गांवों में बिजली बंद की
- आबूरोड की बत्तीसा व बनास नदी में आया पानी।
- सरूपगंज (सिरोही) में काछोली टैंपो स्टैंड पर एक दुकान की दीवार ढही।
- जगह-जगह पेड़ और विद्युत पोल गिरे।
- जैतारण क्षेत्र में ग्यारह हजार हाईटेंशन तार टूटने से 15 वर्षीय बालिका की मौके पर मौत।