
पाली : तस्कारों ने सांडेराव थाना प्रभारी पर चढ़ाई गाड़ी, गंभीर रूप से घायल, जोधपुर में भर्ती
पाली/पावा। जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र के सिदंरू गांव के समीप फोरलेन हाईवे पर पुलिस नकाबंदी के दौरान तस्करों ने थाना प्रभारी धोलाराम पर गाड़ी चढ़ाई का प्रयास किया। घटना के बाद बीच-बचाव कर थाना प्रभारी नीचे गिरने के कारण सिर व कमर में गंभीर चोटें आई है।
एसपी कालूराम रावत ने बताया कि सुमेरपुर से प्राथमिक उपचार के बाद थाना प्रभारी को जोधपुर रेफर किया गया। दरअसल, दो गाडिय़ों से तस्करी होने की सूचना मिलने पर सिंदरू के समीप एक होटल के पास रात्री में थाना प्रभारी मय दल ने नाकाबंदी की। इस दरम्यान संभवत: तस्करों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। घटना के बाद तस्कर मौके से फरार हो गए। वहीं तस्करों की तलाश में जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई।
आइजी नवज्योति गोगोई ने ली बैठक
पाली। जोधपुर रेंज के आइजी नवज्योति गोगोई ने शनिवार शाम पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर बैठक ली। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के साथ उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों से फीडबैक लिया। इससे पूर्व आइजी गोगोई को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
Published on:
14 Feb 2021 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
