
College Education : प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के साथ कॉलेज प्रशासन ने उठाए ये कदम, जानिए पूरी खबर
पाली। जिले के सभी नौ कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। Bangad college में बी.ए., बीएससी व बी.कॉम संकाय में प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों की कतार लगी हुई है। इसके चलते कॉलेज प्रबंधन ने दो संकाय में 476 सीटें बढ़ाने को लेकर कॉलेज निदेशालय को पत्र भी लिखा है। इसका संचालन एसएफएस (Self finance) के जरिए किया जाएगा। कॉलेज प्रबंधन का दावा है कि इस बार तीनों संकायों में 2116 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
बांगड़ कॉलेज के प्रिंसिपल डी.के. नवलखा ने बताया कि नियमित विद्यार्थियों के लिए बी.ए. संकाय में 500 सीटें, बीएससी के लिए 176 व बी.कॉम के लिए 300 सीटें निर्धारित है। लेकिन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या काफी अधिक है। विद्यार्थियों को मायूस न लौटना पड़े और निजी कॉलेजों में मोटी फीस न देनी पड़े। इसके लिए कॉलेज निदेशालय के नियमों के तहत कॉलेज में पिछले दो वर्षों से सेल्फ फाइनेंस के जरिए तीनों संकाय में विद्यार्थियों को प्रवेश दे रहे है। इसमें विद्यार्थियों से प्राप्त फीस की राशि से ही कॉलेज निदेशालय के नियमों के तहत योग्य व्याख्यता संविदा पर लगाते है। इसमें संस्था विकास कोष समिति एसएफएस विद्यार्थियों का ब्योरा रखती है। इस समिति का अध्यक्ष कॉलेज प्रिंसिपल होते है।
संकाय नियमित एसएफएस सीटें मांगी कुल सीटें
B.A. - 500 300 300 1000
BSc - 176 264 176 616
B.Com. - 300 200 - 500
तीनों संकायों में देंगे 2116 सीटों पर प्रवेश
बीए, बीएससी में एसएफएस (सेल्फ फाइनेंस) में अतिरिक्त संकाय की मांग की है। ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सके। उन्हें निजी कॉलेजों में ज्यारा राशि खर्च नहीं करनी पड़े। - डी.के. नवलखा, प्रिंसिपल बांगड़ कॉलेज, पाली
Published on:
03 Jun 2019 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
