21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रसंघ चुनाव की तस्वीर साफ, तीनों कॉलेजों से 20 प्रत्याशी मैदान में

- बांगड़ व लॉ कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला - दो आवेदन खारिज, एक ने नाम लिया वापस - चुनाव से पहले एनएसयूआई की झोली में आई तीन सीटें

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 07, 2018

Student federation election 2018 in pali

छात्रसंघ चुनाव की तस्वीर साफ, तीनों कॉलेजों से 20 प्रत्याशी मैदान में

पाली। छात्रसंघ चुनाव को लेकर गुरुवार को बांगड़, कन्या व लॉ कॉलेज ने नाम वापसी के बाद शाम तक प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की। बांगड़ कॉलेज से 7, लॉ कॉलेज से 9 व कन्या महाविद्यालय से 4 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में है। जिनमें चार निर्दलीय भी शामिल है। आवेदन में कमी के चलते बांगड़ व कन्या महाविद्यालय से एक-एक प्रत्याशी का आवेदन खारिज हुआ वहीं बांगड़ कॉलेज से अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने वाले एक निर्दलीय प्रत्याशी ने गुरुवार को नाम वापस ले लिया। तीनों कॉलेजों से 20 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में है। बांगड़ व लॉ कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के आसार है। दूसरी ओर कन्या महाविद्यालय में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों में आमने-सामने की टक्कर होगी।

कन्या महाविद्यालय में महासचिव व संयुक्त सचिव के लिए एक-एक आवेदन आने से एनएसयूआई की हिना व सेजल को निर्विरोध घोषित किया गया। बांगड़ कॉलेज में एबीवीपी के संयुक्त सचिव पद के लिए आवेदन करने वाले हेमन्त राव का आवेदन खारिज होने से एनएसयूआई के सुनील कुमावत को निर्विरोध घोषित किया गया। मतदान से पहले ही बांगड़ कॉलेज से एक व गल्र्स कॉलेज से दो सीटें अपनी झोली में भरने के बाद एनएसयूआई उत्साह में है। एबीवीपी को आपसी फूट व गुटबाजी के चलते मतदान से पहले ही तीन सीटों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। संगठन के आला पदाधिकारी अब सभी को एक करने में जुटे हैं।

तीनों कॉलेजों में इन 20 प्रत्याशियों में होगा मुकाबला

बांगड़ कॉलेज

अध्यक्ष - राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित पिलोवनी (एनएसयूआई), मुकेश चौधरी (एबीवीपी), वक्ताराम आगरी (भायुमो)

उपाध्यक्ष - दीपांशु सोलंकी (एनएसयूआई), कैलाश पंवार (एबीवीपी),

महासचिव - राजसिंह चौधरी (एनएसयूआई), तरूण सांखला (एबीवीपी)

लॉ कॉलेज

अध्यक्ष - जनक शर्मा (एनएसयूआई), जितेन्द्र मेवाड़ा (एबीवीपी), सूरज राठौड़ (निर्दलीय)

उपाध्यक्ष - सुमन चौहान (एनएसयूआई), तेजस्वनी राजपुरोहित (एबीवीपी)

महासचिव - श्रवणकुमार घांची (एनएसयूआई), चेनराज (एबीवीपी)

संयुक्त सचिव - मिनाक्षी देवड़ा (एनएसयूआई), दिनेश राणा (एबीवीपी),

कन्या महाविद्यालय

अध्यक्ष - मुमल भाटी (एनएसयूआई), मानषी राजपुरोहित (निर्दलीय)

उपाध्यक्ष - प्रेक्षा जैन (एनएसयूआई), शीतल (निर्दलीय)

निर्विरोध निर्वाचित

कन्या महाविद्यालय से महासचिव - हिना गहलोत (एनएसयूआई)

कन्या महाविद्यालय से संयुक्त सचिव - सेजल वैष्णव (एनएसयूआई)

बांगड़ कॉलेज से संयुक्त सचिव - सुनील कुमावत (एनएसयूआई)

आवेदन खारिज

बांगड़ कॉलेज से एबीवीपी के संयुक्त सचिव - हेमन्त राव, कन्या महाविद्यालय से अध्यक्ष पद के लिए सुमन कुमारी

नाम वापसी - बांगड़ कॉलेज से अध्यक्ष पद के लिए महेशसिंह