
पाली. शहर के बीचों-बीच बने डिस्ट्रिक्ट क्लब में गुरुवार को तरणताल का पूजन कर शुभारंभ किया गया। कागजों में इसी तरणताल के नाम से क्लब को एक बीघा 16 बिस्वा भूमि आवंटित है। इस कार्यक्रम में जिला कलक्टर सुधीर कुमाार शर्मा खुद उपस्थित रहे। अपने आवंटन से अधिक निर्माण और कार्यप्रणाली को लेकर विवादों में घिरे डिस्ट्रिक्ट क्लब में लम्बे समय बाद तरणताल को शुरू किया गया है। क्लब सचिव नौरतन मुथा, स्विमिंग पूल प्रभारी पंकज मूंदड़ा, सुनील फोफलिया के अलावा खेल प्रभारी राजेश पाटनेचा व स्विमिंग कोच हनवंतसिंह मौजूद रहे। क्लब को लेकर कई शिकायतें पहले ही हो चुकी है। इसी कारण तरणताल का संचालन बीच में एक साल हुआ ही नहीं।
अब बाहर के लोगों को भी मिलेगा प्रवेश
सरकारी जमीन पर बने क्लब में चंद रसूखदार लोगों को ही प्रवेश देने और अतिक्रमण के मामले को पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद इस अभियान को जनसमर्थन मिला। डिस्ट्रिक्ट क्लब प्रबंधन में इस अभियान का ही असर हुआ कि पहली बार क्लब सदस्यों और परिवार के लोगों के अलावा गैर सदस्यों के लिए अलग से समय निर्धारित किया गया है।
इन विवादों में घिरा क्लब
डिस्ट्रिक्ट क्लब में विभिन्न पदों पर होने वाले चुनाव मियाद बीतने के बाद ही सम्पन्न नहीं करवाए गए हैं। इसके लिए कई सदस्यों ने डायरेक्टर पद से इस्तीफा भी दे दिया है। कई बार कलक्टर के समक्ष ज्ञापन भी सौंपे हैं।
1 बीघा 16 बिस्वा आवंटित भूमि से अधिक पर निर्माण विवादों में रहा है।
खेल सुविधाओं के नाम पर ली गई जमीन पर होटल, रेस्टोरेंट और विवाह स्थल संचालित किए जा रहे हैं, जो कि नियमों से परे है। ेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं होती।
संत खेतेश्वर का जन्मोत्सव 22 को
पाली. राजपुरोहित विकास समिति की ओर से रविवार को संत खेतेश्वर जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। सचिव डॉ. चंद्रभानु तालकिया व सहसचिव राजेंद्रसिंह धुरासनी ने बताया कि शनिवार को ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति संत तुलछाराम महाराज व संत बालकदास महाराज के सान्निध्य में भजन संध्या होगी। रविवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम में भामाशाहों व प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा। इसे लेकर अध्यक्ष रणजीतसिंह, उपाध्यक्ष रिडमल सिंह, कोषाध्यक्ष भंवरसिंह, इंद्रसिंह पिलोवनी, सत्यनारायणसिंह, चैन सिंह, महेंद्र सिंह , सुखदेवसिंह, दलपत सिंह, हनुमान सिंह, सोहन सिंह, आदि तैयारियों में जुटे हैं।
Published on:
20 Apr 2018 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
