
जोधपुर कुड़ी हौद से पानी नहीं आने तक रोहट क्षेत्र में पानी की किल्लत बनी रहेगी। कुड़ी हौद से पानी आने के बाद ही रोहट क्षेत्र में गांव-ढाणी में जलदाय विभाग द्वारा पानी भेजा जा सकता है। उससे पहले ग्रामीणों तक पानी पहुंचने के कोई उपाय नहीं था। राजस्थान पत्रिका की प्रेरणा से कुछ भामाशाह टैंकर भेजकर घर-घर मटकी भरवाने का अभियान पिछले 14 दिन से चला रहे हैं।
बर्तन लेकर खड़े रहते हैं ग्रामीण
सुबह के समय ग्रामीण अपने बर्तन लेकर गांव के बीच में आकर खड़े होकर टैंकर की राह देखते हैं। जैसे ही पानी का टैंकर पहुंचता है। ग्रामीण कतार लगाकर पानी भरते नजर आते हैं।
यहां पहुंचा पानी
सोमवार को टैंकर चालक इंसाफ ने चौकीदारों का बास व रावों का बास रामपुरा, आसिफ ने अरटिया व दानासनी, रूपाराम ने डूंगरपुर, राजू गोदारा ने अरटिया भाटों की ढाणी में पहुंच कर घर-घर मटकी भरवाई। इसमें पारख उद्योग सिणगारी के नेमीचंद पारख, जलदाय विभाग कर्मचारी किशनदान राव, हरीओम सैन बीमा अभिकर्ता, एडवोकेट दिनेश सैन रामपुरा पिंकी हैयर डै्रसर रोहट, विक्रमसिंह राव रामपुरा जय अम्बिका किराणा स्टोर रोहट द्वारा सहयोग करके पानी के टैंकर भेजकर घर-घर मटकी भरवा रहे है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
