15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैंकर पहुंचते ही लगती है कतार

राजस्थान पत्रिका की प्रेरणा से भामाशाहों द्वारा घर-घर मटकी भरवाने का अभियान 14वें दिन भी जारी रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivek Varma

Jun 21, 2016

जोधपुर कुड़ी हौद से पानी नहीं आने तक रोहट क्षेत्र में पानी की किल्लत बनी रहेगी। कुड़ी हौद से पानी आने के बाद ही रोहट क्षेत्र में गांव-ढाणी में जलदाय विभाग द्वारा पानी भेजा जा सकता है। उससे पहले ग्रामीणों तक पानी पहुंचने के कोई उपाय नहीं था। राजस्थान पत्रिका की प्रेरणा से कुछ भामाशाह टैंकर भेजकर घर-घर मटकी भरवाने का अभियान पिछले 14 दिन से चला रहे हैं।

बर्तन लेकर खड़े रहते हैं ग्रामीण

सुबह के समय ग्रामीण अपने बर्तन लेकर गांव के बीच में आकर खड़े होकर टैंकर की राह देखते हैं। जैसे ही पानी का टैंकर पहुंचता है। ग्रामीण कतार लगाकर पानी भरते नजर आते हैं।

यहां पहुंचा पानी

सोमवार को टैंकर चालक इंसाफ ने चौकीदारों का बास व रावों का बास रामपुरा, आसिफ ने अरटिया व दानासनी, रूपाराम ने डूंगरपुर, राजू गोदारा ने अरटिया भाटों की ढाणी में पहुंच कर घर-घर मटकी भरवाई। इसमें पारख उद्योग सिणगारी के नेमीचंद पारख, जलदाय विभाग कर्मचारी किशनदान राव, हरीओम सैन बीमा अभिकर्ता, एडवोकेट दिनेश सैन रामपुरा पिंकी हैयर डै्रसर रोहट, विक्रमसिंह राव रामपुरा जय अम्बिका किराणा स्टोर रोहट द्वारा सहयोग करके पानी के टैंकर भेजकर घर-घर मटकी भरवा रहे है।