7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भजन संध्या में उमड़ा जनसैलाब

- गणपति वंदना के साथ भक्ति संध्या का आगाज

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Nov 29, 2021

भजन संध्या में उमड़ा जनसैलाब

भजन संध्या में उमड़ा जनसैलाब

बर मारवाड़/पाली। बर कस्बे के निकटवर्ती रेलमगरा मेघड़दा गांव में स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में शनिवार रात को एक शाम गो माता के नाम भक्ति संध्या का आयोजन संत लक्ष्मणनाथ लांबिया, पांचूराम तवर के सान्निध्य में किया गया। गो प्रेमी एवं भजन गायक डॉ. ओम मुंडेल ने अपने भजनों तथा कॉमेडी के माध्यम से दर्शकों को बांधे रखा। गणपति वंदना के साथ भक्ति संध्या का आगाज किया। देर रात तक चले भजन संध्या में गायक कलाकारों ने एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अविनाश गहलोत, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका के चेयरमैन रामस्वरूप भाटी, रायपुर प्रधान कमला चौहान, बर सरपंच महेंद्र चौहान, मेघड़दा सरपंच कालूराम, समाजसेवी रमेश भाटी आदि ने शिरकत की। गोशाला अध्यक्ष चंद्रू, दामोदर लाल एवं डेयरी सचिव राजू भाटी के नेतृत्व मे कार्यकर्ता व्यवस्था में लगे रहे। मंच संचालन हनुवंत बागडी व धर्मीचंद गहलोत ने किया। नोरतमल, विनोद चौहान, दानाराम, धर्माराम बागड़ी, मोतीलाल बगड़ी, डुंगराम, अशोक चौहान, रतनलाल आदि ने सहयोग किया।


गो भक्तों ने एक करोड़ इक्कीस लाख का दिया दान


समिति के विनोद चौहान ने बताया कि रेलमगरा मेगडदा की श्रीकृष्ण गोशाला में हुई भजन संध्या में एक ही रात में एक करोड़ 21 लाख रुपए का नगद व संसाधन के रूप में गायों के लिए दान आया। इसमें गौशाला के लिए कार्य के लिए एक ट्रैक्टर ट्राली व कुत्तर मशीन, करीब 100 ट्रॉली चारा, 1000 किलोग्राम गुड़, 31 पीपे तेल, 71 छत पंखे व पूरी गोशाला परिसर के लिए 20 सीसी टीवी कैमरे लगाने की घोषणा की गई। जैतारण विधायक गहलोत ने 15 लाख के कार्य करने व रायपुर प्रधान कमला चौहान ने 5 लाख के कार्य करवाने की घोषणा की। गोशाला परिसर में जल्द ही पशु चिकित्सालय खुलवाने की भी घोषणा की गई।