12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में पहली झमाझम बरसात, खुल गई नालों की सफाई व्यवस्था की पोल

शहर में मंगलवार को झमाझम बरसात ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गंदे नालों की सफाई व बरसाती पानी के निकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।

2 min read
Google source verification
The first rain in the city

शहर में पहली झमाझम बरसात, खुल गई नालों की सफाई व्यवस्था की पोल

पाली. बरसात के बाद शहर के कई हिस्सों में बरसाती पानी के निकासी के अभाव में लोगों को खासी परेशानियों का समाना करना पड़ा। लोगों को अपने स्तर पर ही अपने घरों के आगे इक्कठा गंदे पानी को निकाले की जुगत करनी पड़ी। वहीं पानी की निकासी की समस्या के साथ ही लोगों को शहर की क्षतिग्रस्त सडक़ों की समस्या का भी सामना करना पड़ा। सिवरेज पाइल लाइन डालने के बाद सडक़ों को सही तरह से नहीं पाटने के कारण सडक़ों पर बरसाती पानी इक्कठा हो गया। इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कुछ क्षेत्र तो ऐसे भी थे। जहां किसी भी समय हादसा हो सकता है।

गंदे नालों के सफाई की खुली पोल

सुभाष नगर पेट्रोल पंप के पास ही गंदा नाला गुजर रहा है। इस नाले की पूरी तरह से सफाइ्र नहीं होने से हर बरसात के दौरान यहां गंदा पानी पूरी सडक़ पर फैल जाता है जो लोगों के लिए समस्या बन जाता है। मंगलवार को भी ऐसी ही स्थिति सामने आई।

सिवरेज से खतरा

शहर में सबसे ज्यादा सिवरेज का कार्य लोगों के लिए सबसे ज्यादा परेशानी का सबब बना हुआ है। मंगलवार को हुई बरसात के बाद शहर के कई हिस्सों में सिवरेज पाइप लाइनों में पानी भरने के बाद सिवरेज से पानी बाहर आने लग गया। साथ ही कई स्थानों पर तो सिवरेज के नालों के ढक्कन भी खुले मिले। यह कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते है।

क्षतिग्रस्त सडक़े परेशानी का सबब

- शहर के कई हिस्सों में पहली बरसात के बाद ही सडक़ों की स्थिति काफी बिगड़ गई है। बरसात के कारण शहर की कई सडक़ों पर गड्ढें पड़ गए है। मंगलवार को बरसात के बाद मिलचाली क्षेत्र से गुजर रही जोधपुर रोड पर भी लोगों ऐसी ही क्षतिग्रस्त सडक़ों की समस्या से झुझते नजर आए।

जनप्रतिनिधियों के घरों के आगे भी वहीं स्थिति

- शहर के अन्य क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि जनप्रतिनिधियों के मोहल्ले में भी बरसाती पानी निकासी की समस्या नजर आई। मंगलवार को विधायक ज्ञानचंद पारख के घर के बाहर व आदर्श नगर क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी नहीं होने से गंदा पानी लोगों के घरों के सामने ही भरा नजर आया।

रंगीन पानी फैला सडक़ों पर

- शहर में सबसे ज्यादा समस्या आईटीआई रोड व मंडिया रोड पर नजर आई। बरसात के बाद इन सडकों पर फैक्ट्रियों से निकलने वाला रंगीन पानी सडक़ों पर इक्कठा हो जाता है। यह यहां के स्थानीय लोगों के लिए काफी समस्या पैदा कर देता है। स्थानीय लोगों की माने तो बरसात के बाद कई फैक्ट्री संचालक रंगीन पानी नालों व सडक़ों पर छोड़ देते है।