
VIDEO : यहां चोरों ने बर्तन की दुकान के तोड़े ताले, नहीं खुला शटर, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
पाली/सोजत। जिले के सोजत सिटी के मुख्य बाजार में बीती देर रात को चोरों ने एक बर्तन की दुकान के ताले तोड़ दिए। दुकान का शटर नहीं खुलने पर चोरों का प्रयास विफल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए जांच शुरू कर दी। वहीं ताले टूटने की घटना से व्यापारियों में रोष है।
जानकारी के अनुसार सोजत सिटी के मुख्य बाजार में बीती रात चोरों ने चोरी की नियत से सैणचा ब्रदर्स बर्तन की दुकान के ताले तोड़ दिए। चोरों ने लोहे का एंगल डालकर शटर ऊपर करने की कोशिश की, लेकिन दुकान में आधुनिक रिमोट आधारित ऑटोमैटिक लॉक होने से शटर ऊपर नहीं हुआ। जिससे चोरों का प्रयास विफल हो गया। इससे चोरी की बड़ी वारदात होने से बच गई।
सुबह जब दुकान के मालिक आए तो ताले टूटे होने और शटर मुडें होने पर पड़ोसी दुकानदारों को बुलाकर पुलिस को सुचना दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर आस-पड़ोस के उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वहीं मुख्य बाजार में होमगार्ड व पुलिस की गश्त नहीं होने को लेकर व्यापारियों ने रोष प्रकट किया।
Published on:
26 Aug 2020 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allराजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
