पाली

दर्दनाक हादसाः दो कारों की भिड़ंत, दो महिलाओं सहित तीन जनों की मौत

शिवपुरा थाना क्षेत्र के चाड़वास गांव सरहद में मंगलवार को दो कारों की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन जनों की मौत हो गई, जबकि 10 जने घायल हो गए। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनें को सौंप दिए गए।

less than 1 minute read
Nov 08, 2022

सोजत (पाली)। शिवपुरा थाना क्षेत्र के चाड़वास गांव सरहद में मंगलवार को दो कारों की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन जनों की मौत हो गई, जबकि 10 जने घायल हो गए। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनें को सौंप दिए गए।

शिवपुरा थाना पुलिस ने बताया कि बाडा कलां तहसील पीपाड़ सिटी जिला जोधपुर निवासी कुछ लोग सुबह कार में सवार होकर अपने गांव से सोजत के निकट लुंडावास गांव में धार्मिक आयोजन में भाग लेने आ रहे थे। चाड़वास सरहद में मेगा हाइवे के मोड पर सामने से आ रही एक अन्य कार से उनकी कार भिड़ गई। हादसे में कार चालक बाडा कलां निवासी डुंगरराम सियाग पुत्र बक्साराम, फेफी देवी (60) पत्नी घेवरराम जाट व सुगणा देवी (60) पत्नी जीयाराम जाट मौत हो गई।

जबकि बाडा कलां निवासी उर्मिला राव, सरिता, लीला, सुगणा सारण, सम्मू राव, जीया देवी, लक्षित, भावेश, शांति, मुन्नीदेवी सहित बारह जने घायल हो गए जिनका उपचार जारी है। गंभीर घायलो को पाली व जोधपुर रैफर किया गया। हादसे के बाद अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर शिवपुरा पुलिस अस्पताल पहुंची। हादसे की सूचना पर बाड़ा कलां गांव से कई लोग सोजत पहुंचे। गांव में शोक छा गया।

Updated on:
08 Nov 2022 08:58 pm
Published on:
08 Nov 2022 08:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर