
Indian Rail
डेगाना-फुलेरा रेल मार्ग पर फुलेरा से गोविंदी मारवाड़ रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण कार्य के कारण शुक्रवार से 28 दिसंबर तक जयपुर की ओर जाने व आने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मरुधर एक्सप्रेस शुक्रवार से तथा जोधपुर-जयपुर इंटर सिटी सुपरफास्ट 24 दिसंबर से आवागमन में रद्द रहेगी।
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लंबी दूरी की साप्ताहिक ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा।
ये रेलगाडि़यां रहेंगे रद्द
ट्रेन संख्या 12465/12466 भगत की कोठी-इंदौर-भगत की कोठी रणथंभौर एक्सप्रेस भगत की कोठी से 26 दिसंबर व इंदौर से 27 दिसंबर को एक ट्रिप रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14801/14802 जोधपुर-अजमेर-इंदौर एक्सप्रेस जोधपुर से 26 दिसंबर व इंदौर से 27 दिसंबर को एक ट्रिप, गाड़ी संख्या 14854-64-66/14853/63/65 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से 22 से 27 दिसंबर 6 ट्रिप व वाराणसी सिटी से 23 से 28 दिसंबर तक 6 ट्रिप, 20489/20490 बाड़मेर-मथुरा जंक्शन-बाड़मेर एक्सप्रेस बाड़मेर से 23, 24 व 26 तथा मथुरा जंक्शन से 24, 25 व 27 दिसंबर को तीन ट्रिप, गाड़ी संख्या 22977/22978 जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट आवगमन में 24 से 27 दिसंबर तक 4 ट्रिप, गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस आवागमन में 28 दिसंबर तक रद्द है।
ये गाडि़यां चलेगी बदले हुए मार्ग से
गाड़ी संख्या 14087/14088 दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस दिल्ली से 24 से 27 दिसंबर तथा जैसलमेर से 24 से 26 दिसंबर तक आवागमन में रेवाड़ी-रतनगढ़-डेगाना के रास्ते चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14645/14646 जैसलमेर-जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस जैसलमेर से 23, 25, 27 व 28 दिसंबर व जम्मूतवी से 23, 25 व 26 दिसंबर को आवागमन में डेगाना-रतनगढ़-रेवाड़ी के रास्ते, गाड़ी संख्या 14661/14662 बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस बाड़मेर से 25 व 27 दिसंबर व जम्मूतवी से 24 दिसंबर को आवागमन में डेगाना-रतनगढ़-रेवाड़ी के रास्ते, गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस जैसलमेर से 27 दिसंबर को जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़ -रेवाड़ी के रास्ते, गाड़ी संख्या 15631,बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 25 दिसंबर को बाड़मेर से डेगाना-रतनगढ़-चुरू-जयपुर के रास्ते, गाड़ी संख्या 20487/20488 बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर एक्सप्रेस बाड़मेर से 25 दिसंबर को व दिल्ली से 26 दिसंबर को आवागमन में डेगाना-रतनगढ़-सादुलपुर-रेवाड़ी के रास्ते, गाड़ी संख्या 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस बिलासपुर से 25 व 26 दिसंबर व भगत की कोठी से 23 दिसंबर को आवागमन में जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू-डेगाना के रास्ते, गाड़ी संख्या 22674 मनारगुड़ी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 25 दिसंबर को जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू-डेगाना के रास्ते संचालित की जाएगी।
आंशिक रद्द गाड़ी
इस दौरान ट्रेन 19719/19720 जयपुर-सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस जयपुर से 21 से 28 दिसंबर व सूरतगढ़ से 27 दिसंबर तक आवागमन में जयपुर से बीकानेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
Published on:
22 Dec 2023 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
