21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक पर रामदेवरा जा रहे थे तीन जातरू, ट्रक ने कुचला, दो की दर्दनाक मौत

एक ही बाइक पर सवार होकर रामदेवरा जा रहे तीन जातरुओं को रविवार सुबह एक ट्रक ने कुचल दिया। दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पाली-सुमेरपुर हाइवे पर हाथलाई के निकट हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

kamlesh sharma

Jul 16, 2023

Truck crushed bike three people, two died in pali

गुंदोज (पाली)। एक ही बाइक पर सवार होकर रामदेवरा जा रहे तीन जातरुओं को रविवार सुबह एक ट्रक ने कुचल दिया। दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पाली-सुमेरपुर हाइवे पर हाथलाई के निकट हुआ।

गुड़ा एंदला थाना प्रभारी प्रेमाराम ने बताया कि सुबह करीब चार बजे यह हादसा हुआ। घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल को 108 एम्बुलेंस की सहायता से पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं, मृतकों की बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा उनके परिजनों को सूचना दी। ट्रक का पता नहीं चल पाया। पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

गुजरात में एक ही गांव के हैं निवासी
मृतकों की पहचान गुजरात के मेहसाणा वडनगर (कईपुर) निवासी अर्जुन (24) पुत्र दादूजी ठाकुर और सचिन (19) पुत्र दीवानजी ठाकुर के रूप में हुई। मेहसाणा वडनगर (कईपुर) निवासी सचिन(20) पुत्र कड़वाजी ठाकुर गंभीर घायल हो गया। तीनों एक ही जगह के रहने वाले हैं और गुजरात के बीजापुर में एक हॉस्पिटल में नौकरी करते थे।

सड़क पर बिखर गए चिथड़े
तीनों युवक शनिवार शाम बाइक पर रामदेवरा के लिए रवाना हुए थे। हाथलाई के निकट महाराज होटल के पास टॉयलेट के लिए रुके। इतने में पीछे से तेज रफ्तार में आए एक ट्रक उन्हें चपेट में ले लिया। पीछे-पीछे आए दूसरे ट्रक ने भी टक्कर मार दी। हादसे में सचिन के हाथ-पैर टूट गए, लेकिन अर्जुन व सचिन की मौत हो गई। ट्रक से कुचल जाने के कारण शव के चिथड़े सड़क पर बिखर गए।