7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: सोते समय 2 मासूम भाइयों को सांप ने डसा, दोनों की मौत, गांव में छाया मातम

देसूरी उपखंड क्षेत्र के दुदापुरा गांव में रविवार सुबह घर में सो रहे दो सगे भाइयों को सांप ने काट लिया। सर्पदंश से तीन वर्षीय कार्तिक व 8 माह के नक्श की मौत हो गइ।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

kamlesh sharma

Aug 03, 2025

Snake Bite

फोटो पत्रिका

पाली। देसूरी उपखंड क्षेत्र के दुदापुरा गांव में रविवार सुबह घर में सो रहे दो सगे भाइयों को सांप ने काट लिया। सर्पदंश से तीन वर्षीय कार्तिक व 8 माह के नक्श की मौत हो गइ। इस घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई।

देसूरी पुलिस हेड कांस्टेबल परमिंदर सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे घर के अंदर चारपाई पर सो रहे सगे भाई-कार्तिक (उम्र 3 साल) व नक्श (उम्र 8 माह) पुत्र बाबूलाल चौधरी को सांप ने काट लिया। बच्चों के रोने पर मां रिंकू नींद से उठी। उसने सांप काटने के निशान देखकर घर मे सांप को ढूंढा लेकिन नहीं दिखा। इसके बाद कमरे के बाहर ससुर को जगाने गई तो बरामदे में सांप दिखाई दिया। ससुर ने लाठी से सांप को मार दिया।

वहीं, सर्पदंश के बाद सादड़ी अस्पताल के लिए लेकर गए। इस दौरान नक्ष की मौत हो गई। जबकि कार्तिक को प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर ले जा रहे थे। इस बीच उसकी भी रास्ते मे मौत हो गई। मौत के बाद बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए देसूरी लाया गया।

यहां परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। सगे भाइयों की सांप से काटने की घटना से गांव में शोक फैल गया। इस दौरान दुदापुरा ग्राम पंचायत प्रशासक दौलत देवासी, भंवर घांची समेत कई ग्रामीण मोर्चरी के बाहर मौजूद थे।