16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइंस में पत्थर गिरने से दबे दो श्रमिक, मौत, जान बचाकर भागे अन्य श्रमिक

पाली शहर के सदर थाना क्षेत्र के भालेलाव गांव के निकट रविवार को माइंस में भारी पत्थर गिर गया। पत्थर के नीचे दबने से दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि एक जना गंभीर घायल हो गया।

2 min read
Google source verification

पाली

image

kamlesh sharma

Mar 26, 2023

Two laborer died due to stone fall in mines in pali

पाली। शहर के सदर थाना क्षेत्र के भालेलाव गांव के निकट रविवार को माइंस में भारी पत्थर गिर गया। पत्थर के नीचे दबने से दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि एक जना गंभीर घायल हो गया। वहीं काम कर रहे अन्य श्रमिकों ने भागकर अपनी जान बचाई। शव पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इधर, गुड़ा एंदला थाने के डेंडा के निकट भी एक माइंस में हादसा हुआ, जिसमें तीन श्रमिक घायल हो गए।

सदर थाना क्षेत्र के भालेलाव गांव के निकट सीकर जिले के जतुसर (रिंगस) निवासी भगवान सहाय पुत्र बिजुराम जाट की पत्थर की माइंस है, जहां हमेशा की तरह करीब सात से आठ मजदूर काम कर रहे थे। यहां रविवार सुबह करीब 11 बजे अचानक भारी पत्थर काफी ऊंचाई से माइंस में गिरा। नीचे काम कर रहे मजदूर जब तक समझते, पत्थर उनके ऊपर आकर गिर गया।

यह भी पढ़ें : बेरहम पिता : दो साल की मासूम बेटी की गला रेत कर हत्या, शव टॉवल में बांधकर तालाब किनारे फेंका

वहां काम कर रहे झुंझुनूं जिले क नार सिंघानी (मुकनगढ़) निवासी 20 वर्षीय अंकित पुत्र विजय सिंह महला जाट और सीकर जिले के बेरी भजनगढ़ (दादिया) निवासी 22 वर्षीय सरदार पुत्र प्रहलाद सिंह मेघवाल की मौत हो गई। हादसे में सीकर जिले के बलारात (लक्ष्मणगढ़) निवासी 18 वर्षीय बबलू पुत्र महेन्द्र मीणा सिर में पत्थर लगने से गंभीर घायल हो गया। उसका बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें : परीक्षा देकर लौट रहे युवक की हादसे में मौत, अगले महीने थी शादी, परिवार में मचा कोहराम

मशक्कत के बाद निकाले जा सके शव
हादसे के बाद पत्थर के नीचे दबे सरदार के शव को तो निकाल लिया गया, लेकिन अंकित का शव नहीं निकाला जा सका। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद अंकित का शव निकाला जा सका। तब जाकर उसका शव लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में लेकर पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम करवाया गया। दोपहर में हॉस्पिटल से सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।