27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Car-Trolla Accident : होटल पर खाना खाकर घर रवाना हुए, ट्रोला बना काळ, तीन में से दो दोस्तों की मौत

- दो घंटे बाद निकला शव, एक गंभीर घायल

1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jun 28, 2022

Car-Trolla Accident : होटल पर खाना खाकर घर रवाना हुए, ट्रोला बना काळ, तीन में से दो दोस्तों की मौत

शिवगंज बाईपास पर हुए कार-ट्रोला हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन व जमा लोग।

Car-Trolla Accident in Pali : पाली/सुमेरपुर। जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज बाइपास पर सोमवार देर रात एक कार को पीछे से आ रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी, हादसे में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जना गंभीर घायल हो गया। तीनों दोस्त थे, जो होटल पर खाना खाकर घर लौट रहे थे। हादसे में कार चकनाचूर हो गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले जा सके।

पुलिस के अनुसार न्यू महावीर हॉस्पिटल सुमेरपुर के पीछे निवास करने वाले गोविंद पुत्र भैराराम मेघवाल, हिम्मतराम पुत्र मनाराम मेघवाल निवासी बामनेरा और शिवगंज जिला सिरोही खाडिया निवासी मदनलाल प्रजापत कार में सोमवार देर रात फोरलेन पर स्थित एक होटल पर खाना खाकर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान सिरोही की ओर से आ रहे ट्रोले ने कार को चपेट में लिया। कार पलट गई। ट्रोले के साथ घिसटती हुई कार डिवाईडर के दूसरी तरफ जा गिरी। कार सवार गोविंद और हिम्मताराम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मदनलाल प्रजापत गंभीर घायल हो गया। सूचना पर सुमेरपुर थानाधिकारी रामेश्वर भाटी मौके पर पहुंचे।

शव फंसे, मशक्कत के बाद निकले
ट्रोले व कार की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। अंदर फंसे तीनों युवकों को निकालने में परेशानी आने लगी। समाजसेवियों व पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। तब तक दो जनों की मौत हो चुकी थी। दोनों शवों व घायल को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय सुमेरपुर पहुंचाया। गंभीर घायल मदनलाल को रेफर कर दिया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।

मोर्चरी के बाहर भीड़
मृतकों में शामिल गोंविद मेघवाल कई संगठनों से जुडा हुआ था। सूचना पर पर हिन्दू जागरण मंच पाली विभाग संयोजक शेरसिंह मेवाड़ा के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे। मेघवाल समाज के लोग भी अस्पताल के बाहर एकत्रित हुए।