
बिना नंबर की कार रोकी, तलाशी में सीट के नीचे थैली में भरा मिला अफीम का दूध
पाली। पाली जिले के सांडेराव थाना पुलिस ने बुधवार देर रात आकदड़ा मोड पर कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को अफीम के दूध के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्ज से एक किलो 370 ग्राम अफीम का दूध, कार जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
सांडेराव थानाप्रभारी सरजिल मलिक ने बताया कि मुखबिर की इत्तला पर बुधवार रात आकदड़ा मोड पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक बिना नंबर की कार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार की सीट के नीचे प्लास्टिक की थैली में एक किलो 370 किलो ग्राम अफीम का दूध मिला।
आरोपियों ने बताया कि वे यह दूध चित्तौड़गढ़ से लेकर आए है और बाड़मेर लेकर जा रहे थे। इस पर पुलिस ने अफीम का दूध अवैध रूप से परिवहन करने के मामले में बाड़मेर जिले के गुड़ा मालानी निवासी 28 साल के श्रवण पुत्र नवलाराम विश्नोई और गुड़ा मालानी निवासी 25 साल के रामजीवन पुत्र जोगाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अफीम का दूध और कार भी जब्त की है। जब्त किए गए अफीम के दूध की बाजार किमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई गई है।
Published on:
12 Jan 2023 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
