
Patrika Campaign : संभागवासियों की एक ही आवाज, पाली को चाहिए विश्वविद्यालय
पाली को संभाग बनाने के बाद हर व्यक्ति की एक ही मांग है, पाली को मिले विश्वविद्यालय। राजस्थान पत्रिका की ओर से शुरू पाली मांगे विश्वविद्यालय मुहिम के बाद युवाओं के साथ हर आयु वर्ग के लोग इसके लिए आगे आ गए है। संभागवासियों की ओर से 21 अगस्त को विश्वविद्यालय की मांग को अधिक मुखर करने के लिए बांगड़ कॉलेज से कलक्ट्रेट तक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ सामाजिक संगठन, निजी स्कूल के विद्यार्थी और संचालक, महिला संगठन, राजनीतिक संगठन और अन्य सभी संस्थाएं शामिल होकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर विश्वविद्यालय की मांग करेंगे।
हर मापदण्ड पूरे करता है पाली
इसमें यह मांग करेंगे कि चुनाव से पहले ही पाली में विश्वविद्यालय की घोषणा की जाए। संभागवासियों का कहना है कि पाली विश्वविद्यालय के हर मापदण्ड को पूरा करता है। यहां बांगड़ कॉलेज में विश्वविद्यालय बनाने की पर्याप्त जगह के साथ गर्ल्स कॉलेज, निजी कॉलेज है। इसके अलावा विद्यार्थियों की संख्या भी विश्वविद्यालय बनाने के लिए कम नहीं है। उनका कहना है कि विश्वविद्यालय बनने से पाली में शिक्षा के नए आयाम स्थापित होंगे। उच्च शिक्षा के द्वार खुल जाएंगे।
युवा हित में जरूरी
यदि पाली में विश्वविद्यालय की सौगात मिलती है तो विद्यार्थियों को खासी राहत मिलेगी। उन्हें माइग्रेशन केलिए जोधपुर नहीं जाना होगा। यहीं नहीं अंकतालिकाओं में सुधार के लिए भी उन्हें कहीं नहीं जाना होगा। अच्छी फैकल्टी से शिक्षा के नए द्वार खुलेंगे। सरकार को युवाओं के हित में विश्वविद्यालय का तोहफ देना चाहिए। -भागीरथ चौधरी, युवा पाली
Published on:
19 Aug 2023 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
