31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून पूर्व नालों की सफाई के लिए परिषद ने बनाया ये प्रोजेक्ट, दो महिने में इतने नालो पर करेंगी 20 लाख रूपयें खर्च

- 20 लाख खर्च कर शहर में 65 नालों को दो माह में साफ करेगी नगर परिषद - मानसून पूर्व शहर के नाले सफाई के लिए बनाया प्रोजेक्ट

2 min read
Google source verification
nagar parishad pali

पाली. मानसून पूर्व शहर के नालों को साफ करने का प्रोजेक्ट इस बार भी नगर परिषद शुरू करने जा रही है। इस बार शहर के 65 नालों को विशेष सफाई अभियान में शामिल किया गया है। लेकिन खास बात यह है कि शहर में अब भी ऐसे नाले हैं जो कि अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं।

शहर में विशेष नाला सफाई अभियान को लेकर सभापति महेन्द्र बोहरा की अध्यक्षता में बैठक हुई। यहां शहर के 65 नालों को आगामी दो माह में साफ करने पर मंथन हुआ। आयुक्त इन्द्रसिंह राठौड़ ने बाढ कंट्रोल रूम में राहत सामग्री की उपलब्धता रखने के साथ बाढ़ कन्टीजेन्सी प्लान शीघ्र तैयार करने के भी निर्देश दिए। बैठक में उपसभापति मूलसिंह भाटी, वित्त समिति अध्यक्ष तिलोकराम चौधरी, पार्षद जितेन्द्र व्यास, सुरेश पटेल, मोहित सोलंकी, सवाईसिंह जैतावत, अशोक बंजारा, लाल भाई पार्शवानी सहित अन्य मौजूद थे।

20 लाख तक होंगे खर्च

नाला सफाई अभियान में वर्तमान में 40 लोग कार्यरत है। इनको बढ़ाकर परिषद 80 लोगों की टीम लगाएगी। इसके लिए करीब 20 लाख तक खर्च होंगे। यह काम 30 जून तक पूरा करना है। पाली शहर में कुल 87 नाले चिह्नित है। लेकिन 65 को छोड़कर अन्य नालों को नियमित सफाई अभियान में शामिल किया गया है।

अतिक्रमण पर मौन

शहर में पानी भराव की समस्या बारिश के मौसम में हर साल होती है। जबकि मानसून से पहले हर बार करीब 15 से 20 लाख रुपए खर्च किए जाते हैं। इसकी बड़ी वजह कई नालों पर अतिक्रमण होना है। लेकिन नालों पर अतिक्रमण की इस समस्या पर परिषद प्रशासन मौन है।

इन नालों को किया सम्मिलित

जोधपुर रोड, सरदार पटेल नगर, पांच मौका से सुपरमार्केट, सुभाष नगर बी से भटवाडा, मिल सोसायटी से सायफन, रजिस्ट्रार ऑफिस से मील गेट, हनुमान बगीची से हाउसिंग बोर्ड से सायफन नालों को इसमें शामिल किया गया है। साथ ही चिमनपुरा-घुमटी नाला, दूध डेयरी से सायफन तक, सीबीआइ चौराहे से महाराणा प्रताप चौराहे, गुरु नगर दोनों ओर, अम्बेडकर नगर से रावत नगर, पठान कॉलोनी, नया गांव स्कूल, राइकों का बास, गांधी नगर, पुनायता नाला, शेखावत नाला, खेताराम प्याऊ, घोसी कॉलोनी से धरमपुरा दरगाह, गुरलाई मार्ग, रामदेव रोड पुलिस चौकी नाला, धरमपुरा रोड दण्ड नाडी नाले को भी चिह्नित किया गया है। इसी प्रकार बांगड़ हॉस्पिटल नाला, इन्दिरा कॉलोनी, आदर्श नगर, बापू नगर मैन रोड व विस्तार, बांगड़ कॉलेज के पीछे, टैगोर नगर, रामलीला मैदान, तेली कॉलोनी, डाकघर से रामलीला मैदान, दुर्गा कॉलोनी आशापुरा नगर नालों की सफाई पर चर्चा हुई।