
पाली जिले के रोहट क्षेत्र के चोटिला स्थित पीर दुल्हेशाह बाबा के दरबार में भरा मेला।
Urs of Pir Dulheshah Baba : पाली जिले के रोहट क्षेत्र के चोटिला गांव स्थित पीर दुल्हेशाह दरगाह पर तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन मंगलवार को भी हजारों की संख्या में जायरीनों ने अमन-चैन की दुआ कर चादर चढा़ई। सोमवार की सुबह चोटिला पीर दुल्हेशाह की दरगार पर जायरीनों का आवागमन शुरू हुआ था जो दूसरे दिन मंगलवार को जारी रहा। मेले में आने वाले हजारों की संख्या में जायरीनों ने दरगाह पर चादर चढ़ाई ओर खुशहाली की कामना की। इस मौके पर मेला कमेटी के सदर अमजद अली रंगरेज, संयोजक नूर अली रंगरेज, सचिव हाजी तुराब अली, केशियर बाली हाजी, प्रवक्ता जीशान अली रंगरेज सहित पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
झूलों को उठाया लुप्त
पीर दुल्हेशाह मेले में झूले व हॉट बाजार सजाया गया मेले में आने वाले जायरीनों ने मेले में झूलों का लुप्त उठाया ओर हाट बाजार से खरीददारी करते हुए नजर आए। मेले में विभिन्न तरह की दुकानें सजाई गई थी। जिस पर जायरीन खरीददारी करते हुए नजर आए।
रोशनी से सजा पीर दुल्हेशाह बाबा
पीर दुल्हेशाह बाबा का तीन दिवसीय मेला को रोशनी से सजाया गया। मेले में आए झूलों पर भी रंग बिरंगी लाईटें लगाकर झूलों को भी सजाया गया था।
कड़ी सुरक्षा में पुलिस जाप्ता तैनात
पीर दुल्हेशाह मेले को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी अपनी पूर्ण व्यवस्था के साथ मेले में तैनात नजर आई।
वाहनाें की लगी कतारें
पीर दुल्हेशाह बाबा के मेले में पहुंचने वाले जायरीन बाइक व टैक्सी में अधिक संख्या में पहुंचने लगे तो देर रात तक हाईवे होकर चोटिला के रास्ते पर वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गई।
Published on:
14 Nov 2023 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
