
IMD ALERT : राजस्थान में कमजोर पड़ा मानसून एक बार फिर से गति पकड़ेगा और इस बार पूरे प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश होगी। यह बारिश जुलाई की सबसे भारी रह सकती है। तारीख तय हो चुकी है और कुछ ही घंटों का इंतजार बचा है। मौसम विभाग का कहना है कि एक बार फिर से राजस्थान का हर जिला तर-बतर हो जाएगा और जुलाई के अंत तक बारिश का दौर चलने की संभावना है।
16 से नया सिस्टम
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 16-17 जुलाई को नया सिस्टम बन रहा है, जिसके चलते भारी से अति भारी बारिश का दौर चलेगा और कुछ संभागों में बारिश की अधिकता के चलते जलभराव की समस्या भी होगी। इससे पहले पूर्वी राजस्थान के 50 प्रतिशत हिस्से में बारिश का दौर जारी रहेगा और कुछ स्थानों पर मध्यम तो कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना भी बन रही है।
यूं बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है। राजस्थान पर 16 जुलाई से असर दिखना शुरू होगा, जो 24-25 जुलाई तक रह सकता है। उधर, भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। 24 घंटों के भीतर दौसा, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू होगा। इन जिलों में सप्ताहभर तक बारिश जारी रहने की संभावना भी जताई जा रही है।
17 से 20 पूरा राजस्थान भीगेगा
मौसम केन्द्र जयपुर के ताजा आंकड़ा पर नजर डालें तो 17 से 20 जुलाई तक राजस्थान के हर जिले में अच्छी बारिश होगी। इस दौरान 18 जुलाई को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 19 जुलाई को भी उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश होगी।
17 से मारवाड़ में बरसेगी मेहर
मानसून की मेहर की बात करें तो 17 जुलाई से मारवाड़ क्षेत्र में फिर से जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 17 जुलाई को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में अच्छी बारिश होगी, जो 20 जुलाई तक जारी रहने की उम्मीद है।
Updated on:
14 Jul 2023 09:54 am
Published on:
13 Jul 2023 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
