28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: अब राजस्थान की सभी ग्राम पंचायत में होगा ऐसा बड़ा काम, कैबिनेट मंत्री ने दी खुशखबरी

Pali News: पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पशु चिकित्सालय खोलने की मंजूरी मिल चुकी है।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Jun 01, 2025

pali news

कैबिनेट मंत्री विकास कार्य का शिलान्यास करते हुए। (फोटो- पत्रिका)

राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन न केवल रोजगार का प्रमुख साधन है बल्कि इससे जुड़े आर्थिक और सामाजिक पहलू भी इस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं। 20वीं पशुधन गणना 2019 के अनुसार राजस्थान में पशुधन की संख्या 56.8 मिलियन (5.68 करोड़) है। यही वजह है कि राजस्थान देश का दूसरा सबसे अधिक पशुधन उपलब्ध कराने वाला राज्य है। यह बात पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने पाली के सुमेरपुर उपखंड के गांव रोजड़ा में एक समारोह में कही।

उन्होंने कहा कि रेगिस्तानी इलाकों में पशुपालन न केवल दूध बल्कि मांस, बाल और उनके फर आजीविका का एक महत्वपूर्ण स्रोत हैं। राज्य सरकार भी पशुपालकों के उत्थान के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। पशुपालन अब स्टार्टअप के रूप में उभरकर सामने आ रहा है, जिसकी वजह से राज्य की अर्थव्यवस्था में पशुपालन का महत्वपूर्ण योगदान हो गया है।

मदद के लिए सरकार तैयार

उन्होंने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में आ रही सभी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार सदैव तैयार है, जिसका पशुपालकों को लाभ लेना चाहिए। पशुपालन में बढ़ती कठिनाइयों ने किसानों और पशुपालकों के सामने गंभीर चुनौतियां हैं। इनके सामने सबसे बड़ी समस्या अपने बीमार पशुओं का इलाज करवाना है, लेकिन इसे लेकर राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं। पशुओं को समय पर उपचार मिले इसके लिए प्रदेश में 536 मोबाइल वेटनरी इकाई शुरू की गई है। इसके लिए पशुपालक इस वैन को घर पर बुलाकर ही अपने बीमार पशु का नि:शुल्क उपचार करवा सकता है।

चिकित्सालय भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू

अब राज्य सरकार हर ग्राम पंचायत स्तर पर पशु चिकित्सालय खोलने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। पशुपालन मंत्री कुमावत ने कहा कि सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पशु चिकित्सालय खोलने की मंजूरी मिल चुकी है। इनमें से जिन ग्राम पंचायतों में भूमि के पट्टे जारी हो चुके हैं, वहां भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जिनमें पट्टे शेष हैं वहां कार्यों में तेजी लाई जाएगी। केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने ग्राम पंचायत नेतरा के गांव रोजड़ा में यहां के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

यह वीडियो भी देखें

बांगड़ी में विकास कार्यों का शिलान्यास

केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने बांगड़ी में सांडेराव के मंडल अध्यक्ष रतन देवासी, खिमाड़ा की प्रशासक पूजा देवासी, विशाल सिंह राणावत, लादुराम कुमावत, शंकर सिंह राजपुरोहित, जोराराम देवासी, गणेश भाटी की मौजूदगी में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जहां पर मंत्री ने जनसुनवाई भी की। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीण मंत्री के समक्ष गांव की समस्या लेकर पहुंचे। जहां पर मंत्री कुमावत ने अधिकारियों को तुरंत समस्या समाधान के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- जोधपुर में गरजे गजेंद्र सिंह शेखावत, बोले- मानसून सत्र में विपक्ष को मिलेगा हर सवाल का जवाब