9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

Water crisis : जवाई का लाइव स्टोरेज खत्म, डेड स्टोरेज से पम्पिंग शुरू

-अब प्रतिदिन 3 से 3.50 एमसीएफटी तक पानी होगा पम्प

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 20, 2019

पाली/सुमेरपुर। पश्चिमी राजस्थान के मरुसागर का लाइव स्टोरेज [ Live storage of Jawai dam in Pali district ] शनिवार को खत्म हो गया। जिले के शहरों में जलापूर्ति के लिए डेड स्टोरेज से पम्पिंग शुरू की है। जलदाय विभाग [ water Department ] के अधिकारियों की माने तो जवाई से अब रोजाना 3 से 3.50 एमसीएफटी तक पानी पम्प किया जाएगा। इस पानी का उपयोग फिलहाल 20-25 दिन तक किया जा सकता है।

जवाई बांध में शनिवार शाम 3.50 फीट (580.75 एमसीएफटी) पानी था। जवाई का पानी पम्प करते समय जलदाय विभाग के एइएन गोखलेश असवाल, जेइएन लोकेन्द्रसिंह यादव सुमेरपुर, छत्तरसिंह साण्डेराव, जवाई नहर खण्ड सुमेरपुर जेइएन गणपत देवासी, तखतसिंह राठौड़, हरिराम, कपूरचंद, भीमसिंह, लक्ष्मण कुमार मौजूद थे। इससे पूर्व सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत दोपहर में जवाई बांध [ Jawai bandh ] पहुंचे और उपलब्ध पानी के बारे में जानकारी ली। सुमेरपुर नगरपालिका अध्यक्ष फूलाराम सुथार, भाजपा नगर अध्यक्ष मांगीलाल सुथार, लालाराम देवासी, छगन सैन उनके साथ थे।