10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawai Dam: इस साल की चिंता खत्म, जवाई बांध में आया इतना पानी, 600 गांवों की बुझाएगा प्यास

सेई बांध से लगातार हो रही जल आवक, जवाई का जल स्तर 40 फीट पार पहुंचा, अभी 3068 एमसीएफटी पानी

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Aug 01, 2025

jawai dam

जवाई बांध। फाइल फोटो- पत्रिका

पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध की नैया उसका सहायक सेई पार लगा रहा है। सेई बांध से लगातार हो रही जल आवक से जवाई का जल स्तर गुरुवार सुबह 40 फीट पार पहुंच गया। बांध में अभी 3068 एमसीएफटी पानी है। जो पाली जिले के नौ व शिवगंज शहर के साथ करीब 600 गांवों की पूरे साल प्यास बुझाएगा। यह पानी पालीवासियों की 300 दिन से अधिक प्यास बुझा सकता है।

जवाई के सहायक 10 मीटर भराव क्षमता वाले सेई बांध में जल आवक होने पर 7 जुलाई को गेट खोले थे। सेई का पानी टनल से होकर जवाई नदी में बहता हुआ जवाई बांध तक पहुंच रहा है। सेई बांध से जवाई में 31 जुलाई तक 1153 एमसीएफटी से अधिक पानी पहुंच गया है। उधर, सेई बांध का गेज 3.30 मीटर के साथ 484 एमसीएफटी से अधिक है। इसमें से अभी करीब 200 एमसीएफटी से अधिक पानी जवाई की तरफ ओर डायवर्ट हो सकता है।

वर्ष 2006 में बढ़ाई थी ऊंचाई

सेई बांध का निर्माण जवाई के सहायक के रूप में किया था। इस बांध का पानी 6.77 किलोमीटर लम्बी सुरंग से होकर जवाई बांध तक पहुंचता है। इस बांध की ऊंचाई वर्ष 2006 में 8.25 मीटर से बढ़ाकर 10.93 मीटर की गई। जिससे जवाई बांध को 516 मिलियन घन फीट पानी अधिक मिलने लटा। सेई बांध पर इस साल अभी तक 384 एमएम बरसात हुई है।

अब सुरंग को किया जा रहा गहरा

सेई बांध से अधिक पानी को जवाई में डायवर्ट करने के लिए उसकी सुरंग को गहरा किया जा रहा है। सेई बांध से जवाई बांध तक पानी डायवर्ट करने के लिए बांध के पास ही बनी 2.6 मीटर गहरी सुरंग को 1.50 मीटर तक गहरा किया जा रहा है। इस पर 65.24 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सुरंग के गहरा होने पर वर्तमान पानी डायवर्ट की क्षमता 34 एमसीएफटी बढ़कर 75 एमसीएफटी हो जाएगी।

यह वीडियो भी देखें

पिछले 24 दिन से आ रहा पानी

जवाई जलग्रहण क्षेत्र में कई बार बरसात नहीं होती है। सेई बांध क्षेत्र में बरसात होने पर वह पानी भी जवाई बांध में आ जाता है। इस बार पिछले 24 दिन से लगातार पानी आ रहा है।
राज भवरायत, एक्सइएन, जवाई खण्ड, जल संसाधन विभाग, सुमेरपुर