
जवाई बांध। फाइल फोटो- पत्रिका
पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध की नैया उसका सहायक सेई पार लगा रहा है। सेई बांध से लगातार हो रही जल आवक से जवाई का जल स्तर गुरुवार सुबह 40 फीट पार पहुंच गया। बांध में अभी 3068 एमसीएफटी पानी है। जो पाली जिले के नौ व शिवगंज शहर के साथ करीब 600 गांवों की पूरे साल प्यास बुझाएगा। यह पानी पालीवासियों की 300 दिन से अधिक प्यास बुझा सकता है।
जवाई के सहायक 10 मीटर भराव क्षमता वाले सेई बांध में जल आवक होने पर 7 जुलाई को गेट खोले थे। सेई का पानी टनल से होकर जवाई नदी में बहता हुआ जवाई बांध तक पहुंच रहा है। सेई बांध से जवाई में 31 जुलाई तक 1153 एमसीएफटी से अधिक पानी पहुंच गया है। उधर, सेई बांध का गेज 3.30 मीटर के साथ 484 एमसीएफटी से अधिक है। इसमें से अभी करीब 200 एमसीएफटी से अधिक पानी जवाई की तरफ ओर डायवर्ट हो सकता है।
सेई बांध का निर्माण जवाई के सहायक के रूप में किया था। इस बांध का पानी 6.77 किलोमीटर लम्बी सुरंग से होकर जवाई बांध तक पहुंचता है। इस बांध की ऊंचाई वर्ष 2006 में 8.25 मीटर से बढ़ाकर 10.93 मीटर की गई। जिससे जवाई बांध को 516 मिलियन घन फीट पानी अधिक मिलने लटा। सेई बांध पर इस साल अभी तक 384 एमएम बरसात हुई है।
सेई बांध से अधिक पानी को जवाई में डायवर्ट करने के लिए उसकी सुरंग को गहरा किया जा रहा है। सेई बांध से जवाई बांध तक पानी डायवर्ट करने के लिए बांध के पास ही बनी 2.6 मीटर गहरी सुरंग को 1.50 मीटर तक गहरा किया जा रहा है। इस पर 65.24 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सुरंग के गहरा होने पर वर्तमान पानी डायवर्ट की क्षमता 34 एमसीएफटी बढ़कर 75 एमसीएफटी हो जाएगी।
यह वीडियो भी देखें
जवाई जलग्रहण क्षेत्र में कई बार बरसात नहीं होती है। सेई बांध क्षेत्र में बरसात होने पर वह पानी भी जवाई बांध में आ जाता है। इस बार पिछले 24 दिन से लगातार पानी आ रहा है।
राज भवरायत, एक्सइएन, जवाई खण्ड, जल संसाधन विभाग, सुमेरपुर
Updated on:
01 Aug 2025 04:39 pm
Published on:
01 Aug 2025 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
