28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : राजस्थान में किसी भी समय ओलावृष्टि, Alert जारी, 23 जिलों में बारिश

Weather Update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते किसी भी समय ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग ने Alert जारी किया है कि 9 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी। जबकि अगले दो घंटे के भीतर 23 जिलों में हल्की से मध्य दर्जे क बारिश की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
alt text

,

weather update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते किसी भी समय ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग ने Alert जारी किया है कि 9 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी। जबकि अगले दो घंटे के भीतर 23 जिलों में हल्की से मध्य दर्जे क बारिश की संभावना है। उधर पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्जे की गई है। सबसे ज्यादा बारिश जैसलमेर में 2 इंच रही।

यहां किसी भी समय ओलावृष्टि
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो नागौर, सीकर, जयपुर, अलवर, जैसलमेर, टोंक, बारां और झालावाड़ जिले में किसी भी समय ओलावृष्टि हो सकती है। उधर 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। प्रदेश के 23 जिलों में आज रात तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना भी बनी हुई है।

प्रचंड आंधी की संभावना
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र के रूप में पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। साथ ही एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र वायुमंडल के निचले स्तरों में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से आंधी-बारिश का दौर कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश, तेज हवाओं (40-50 Kmph) का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। राजस्थान के कोटा और जयपुर संभाग में किसी भी समय कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

जारी रहेगी आंधी और बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आंधी और बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 2 मई से सक्रिय होने से पुनः आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में बिन मौसम की बारिश कई क्षेत्रों के लिए मुसीबत भी बन सकती है।