30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

मौसम अपडेट: आबू पर्वत पर जमी है बर्फ, ये है राजस्थान का हिल स्टेशन

इस समय आबू पर्वत पर राजस्थान में सबसे ज्यादा सर्दी है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के बाहर रात को खड़े वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों, पौधों के पत्तों, खुले मैदानों, उद्यानों में खिले फूलों व घास पर ओस की बूंदें जम गई।

Google source verification

माउंट आबू. पर्यटन स्थल माउंट आबू में चल रही शीतलहर के चलते इन दिनों सुबह सर्दी के तेवर तीखे रहने से लोगों को भारी भरकम ऊनी वस्त्रों का सहारा पड़ रहा है। यहां न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस हो गया है। शुक्रवार सुबह भी यहां बर्फ जमी हुई थी। शीत लहर व ठंड के चलते सवेरे लोगों की दिनचर्या भी विलम्ब से शुरू होने के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठान भी देरी से खुले। इस समय आबू पर्वत पर राजस्थान में सबसे ज्यादा सर्दी है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के बाहर रात को खड़े वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों, पौधों के पत्तों, खुले मैदानों, उद्यानों में खिले फूलों व घास पर ओस की बूंदें जम गई। सुबह तक पहाडि़यों पर कोहरा छाया रहा, जो दिन चढ़ने के साथ छंट गया। क्षेत्र की गुरुशिखर, अचलगढ़, कुम्हारवाड़ा, ओरिया, सालगांव, देलवाड़ा आदि स्थानों समेत समूचे माउंट आबू में ठंड के तीखे तेवर रहे। सर्द मौसम के बीच सैर सपाटे को आए सैलानियों ने दिन के समय भी खिली धूप के बीच दर्शनीयस्थलों का अवलोकन किया। मौसम विभाग के अनुसार दिसम्बर माह से फरवरी तक राजस्थान के अधिकांश भागों में औसत तापमान रहने की संभावना है।