3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VillageIssue : ऐसा क्या हुआ की पुलिस ने आऊवा गांव में ब्रिज को कराया बंद देखे विडियों

VillageIssue : ब्रिज पर दरारें होने के बाद भी आवागमन सुचारू रहा

Google source verification

पाली

image

Rajkamal Vyas

Jun 19, 2023

VillageIssue : बिपरजॉय के कारण रविवार को जोधपुर से जोजावर गुजरने वाले स्टेट हाइवे 61 आऊवा गांव में मेला चौक प्रांगण में बने ब्रिज पर दरारें होने के बाद भी आवागमन सुचारू रहा। जान जोखिम में डाल कर वाहनचालक ब्रिज से गुजरते रहे। मेला चौक प्रांगण में पानी के तेज बहाव के बाद भी वाहन गुजरते रहे। वैकल्पिक मार्ग भी पानी के तेज बहाव में बह गया। वाहनों की लगातार आवाजाही के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया व ब्रिज पर बेरिकेट लगा वाहनों की आवाजाही बंद की गई। करीब तीन घंटे तक ब्रिज से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही। जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई। आऊवा चौकी प्रभारी नरपतसिंह चारण मय जाब्ता ने वाहनों से सवारियों को उतार कर खाली वाहनों को एक एक कर ब्रिज से गुजारा।