VillageIssue : बिपरजॉय के कारण रविवार को जोधपुर से जोजावर गुजरने वाले स्टेट हाइवे 61 आऊवा गांव में मेला चौक प्रांगण में बने ब्रिज पर दरारें होने के बाद भी आवागमन सुचारू रहा। जान जोखिम में डाल कर वाहनचालक ब्रिज से गुजरते रहे। मेला चौक प्रांगण में पानी के तेज बहाव के बाद भी वाहन गुजरते रहे। वैकल्पिक मार्ग भी पानी के तेज बहाव में बह गया। वाहनों की लगातार आवाजाही के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया व ब्रिज पर बेरिकेट लगा वाहनों की आवाजाही बंद की गई। करीब तीन घंटे तक ब्रिज से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही। जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई। आऊवा चौकी प्रभारी नरपतसिंह चारण मय जाब्ता ने वाहनों से सवारियों को उतार कर खाली वाहनों को एक एक कर ब्रिज से गुजारा।