29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyclone Biparjoy live Update : राजस्थान में बिपरजाॅय फिर बदलेगा चाल, 48 घंटे तक सावधान!

Cyclone Biparjoy live Update : राजस्थान में सक्रिय बिपरजाॅय की तूफानी बारिश अगले 48 घंटे तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है और यह अपनी चाल बदलेगा। मौसम विभाग ने ताजा रिपोर्ट जारी कर खुलासा किया है कि पाली, सिरोही, उदयपुर और राजसमंद में अभी बारिश का रेड अलर्ट रहेगा और यहां भारी से अति भारी बारिश दर्ज होगी।

2 min read
Google source verification
alt text

,

Cyclone Biparjoy live Update : राजस्थान में सक्रिय बिपरजाॅय की तूफानी बारिश अगले 48 घंटे तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है और यह अपनी चाल बदलेगा। लेकिन वर्तमान में बिपरजाॅय ने जालोर, सिरोही और पाली में कहर बरपा रखा है। मौसम विभाग ने ताजा रिपोर्ट जारी कर खुलासा किया है कि पाली, सिरोही, उदयपुर और राजसमंद में अभी बारिश का रेड अलर्ट रहेगा और यहां भारी से अति भारी बारिश दर्ज होगी। बतादें कि सिरोही के शिवरंज में 18 और जालोर के रानीवाड़ा में 13 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है और साचौर शहर सहित दर्जनभर से अधिक गांवों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं।

वर्तमान में पाली पर मंडरा रहा
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो वर्तमान में सिस्टम पाली में बना हुआ है। यह उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ रहा है। यानि अजमेर-जयपुर की तरफ निकल रहा है और 12 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है। चार जिलों में 200 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है और बाढ़ की स्थिति के भी समाचार मिल रहे हैं। अभी पाली और अजमेर में भारी बारिश का दौर जारी है।

अजमेर व उदयपुर संभाग पर दिखेगा असर
बिपरजाॅय का असर अब अजमेर और उदयपुर संभाग पर दिखाई देगा। यहां भारी से अति भारी बारिश दर्ज होगी और कहीं-कहीं पर अत्यंत भारी बारिश दर्ज हो सकती है। अगले 24 घंटे के भीतर पाली, सिरोही, उदयपुर और राजसमंद में 200 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज होगी। चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जालाैर सहित कई जिलों में भी भारी बारिश होगी। 19 जून को भरतपुुर, जयपुर और कोटा संभाग में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। 20 जून को बिपरजाॅय जयपुर संभाग में बना रहेगा, जिसके चलते कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होगी।

बीते 24 घंटे में कहां कितनी बारिश दर्ज (एमएम)
चितलवाना (सिरोही) 360
रानीवाड़ा (जालोर) 317
जालोर 317
शिवगंज (सिरोही) 315
साचौर (जालोर) 296
जसवंतपुरा (जालोर) 291
सुमेरपुर (पाली) 270
चौहटन (बाड़मेर) 266
धोरीमन्ना (बाड़मेर) 256
रानी (पाली) 249
रेवदर (सिरोही) 243
बाली (पाली) 240
सिवाना (बाड़मेर) 236
बागोड़ा (जालोर) 232
जवाई बांध (पाली) 226

अति भारी बारिश
आबू रोड (सिरोही) 203
पाली 198
समदड़ी (बाड़मेर) 196
सेडवा (बाड़मेर) 188
देसुरी (पाली) 178
पिंडवाड़ा (सिरोही) 176
भीनमाल (जालोर) 167
मारवाड़ जंक्शन (पाली) 135
सिरोही 125.5