9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

New Year: इस बार नया साल कैसा रहेगा, जाने

वर्ष 2024 रहेगा शुभ, बन रहे बेहतर योग पत्रिका, नवम पंचम व मंगल आदित्य योग होंगे लाभदायक।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Dec 11, 2023

New Year: इस बार नया साल कैसा रहेगा, जाने

New Year: इस बार नया साल कैसा रहेगा, जाने

नए साल का आगाज होने में चंद दिन शेष है। ज्योतिष के अनुसार आने वाले साल की शुरुआत से पहले शुभ योग बन रहे है। वहीं साल के पहले दिन सोमवार है। गुरु ग्रह पंचमेश, तृतीयेश व षष्ठेश को देख रहा है। शनि भी 11वें भाव में रहेगा, जो साल को बेहतर बनाएंगे। इसके साथ दिसम्बर में सूर्यदेव, मंगल, बुध व गुरु ग्रहों के संयोग से शुभ योग बन रहे हैं। छह दिसंबर को नवम पंचम योग बन चुका है, जो 15 दिसम्बर तक रहेगा। वहीं 27 दिसम्बर को आदित्य मंगल योग बनेगा। इन दोनों योगों का सभी राशियों पर असर पड़ेगा। ज्योतिषाचार्यो के अनुसार कृषि कार्य के लिए ये दोनों योग शुभ हैं। योगों के चलते से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ हो सकता है। साल 2024 के शुरू होने से पहले आदित्य मंगल योग बहुत शुभ साबित होने वाला है।

27 को साथ होंगे मंगल और सूर्य
ज्योतिषाचार्य सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि 16 दिसंबर को दोपहर 3.58 बजे सूर्यदेव धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 27 दिसंबर रात 12.22 बजे मंगल भी धनु राशि में आ जाएंगे। इसके साथ धनु राशि में आदित्य मंगल योग निर्माण होगा। यह योग निर्माण मेष राशि के जातकों के लिए नवम भाव में हो रहा है। जो बहुत शुभ साबित होने वाला है। वहीं सिंह राशि में आदित्य मंगल योग का निर्माण 5वें भाव में होगा। यह योग कार्यक्षेत्र में अच्छी उपलब्धि दिलाने में कारगर साबित होगा। धनु राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा। धनु राशि वालों के साहस में वृद्धि होगी। कन्या राशि वालों के लिए दिसंबर में बना नवम पंचम योग बहुत बेहतर है। वहीं तुला राशि के जातकों के लिए नवम पंचम योग वरदान से कम नहीं है।