18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी नंबर से युवक के पास आया ऐसा मैसेज, फांसी लगाकर जिंदगी को कर लिया खत्म

Rajasthan Suicide Case: पाली के कांकरोली हाल किन्नरों की हवेली के निकट निवासी राकेश सैन (43) पुत्र राधेश्याम सैन ने दोपहर घर में फंदा लगाकर जान दे दी

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Feb 24, 2025

Suicide in Pali

राजस्थान के पाली के कोतवाली थाना क्षेत्र के किन्नरों की हवेली के निकट एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों का कहना है कि पाकिस्तान के नंबर से लगातार उसके पास मैसेज-कॉल आ रहे थे। ऐसा ही एक मैसेज मृतक के छोटे भाई के पास आया तब मामला सामने आया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार कांकरोली हाल किन्नरों की हवेली के निकट निवासी राकेश सैन (43) पुत्र राधेश्याम सैन ने दोपहर घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के रिश्तेदार सुनील सैन ने बताया कि राकेश उसकी हेयर कटिंग की दुकान पर काम करते थे। उसके छोटे भाई अनिल सैन के मोबाइल पर वॉट्सऐप के जरिए मैसेज आया, जिसमें राकेश सैन का फोटो था, जिस पर लिखा था कि लोन फ्रॉड है।

साथ ही मैसेज लिखा कि इन्होंने एप के जरिए लोन लिया है, जिसे पे करें। डीजी फाइनेंस में लोन ऐप के जरिए पे नहीं किया तो तुहारी फैमिली में यह मैसेज शेयर कर देंगे। यह बात जब उसने परिवार के लोगों को बताई और पाकिस्तान से आए नंबर से मैसेज बताया तो उन्होंने पुलिस को बताया कि मृतक के मोबाइल में भी इस नंबर से कई मैसेज और कॉल आए होंगे। उससे परेशान होकर मृतक राकेश सैन ने आत्महत्या की। अभी यह नहीं पता चला है कि मृतक ने कितना लोन लिया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

यह वीडियो भी देखें

पुलिस जांच के बाद मामला साफ होगा

मृतक राकेश के साथ कोई ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है या उसने ऑनलाइन किसी तरह के ऐप से लोन ले रखा था, इसकी जानकारी अभी नहीं है। उसने फोन या मैसेज से परेशान होकर यह कदम उठाया है या नहीं, ये तो जांच के बाद ही साफ होगा।

  • अनिल बिश्नोई, प्रभारी, कोतवाली थाना, पाली

यह भी पढ़ें- बेटी गई ननिहाल, दोनों बेटे सो गए, फिर अवैध संबंधों से बौखलाए पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट