
पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी के बाहर पहुंचे मृतक के परिजनों से चर्चा करते पुलिसकर्मी।
पाली शहर के नया गांव के निकट एक युवक ने जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार सिरियारी थाना क्षेत्र के गुड़ा केशरसिंह गांव हाल पाली सरदार रोड स्थित गुरुनगर निवासी मेहबूब [22] पुत्र सुलेमान जाति पिंजरा मुसलमान जो सात बहनाें का इकलौता भाई है। मेहबूब औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में मजदूर करता है। रविवार रात उसके पिता सुलेमान ने घर चलाने के लिए उससे मजदूरी के रुपए मांगे। जिससे गुस्साएं मेहबूब ने देर रात घर से निकल नया गांव के निकट रेल पटरियों पर पहुंच गया। इसके बाद वहां से गुजरती जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। जिससे उसके शरीर के टूकड़े-टूकड़े हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पटरियों पर बिखरे शव के टूकड़ों को शामिल कर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर, सात बहनों के इकलौते भाई की हुई मौत के बाद बहनों व पिता सहित अन्य परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
Published on:
18 Mar 2024 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
