
demo pic
मारवाड़ जंक्शन। जाडन रोड पर बुधवार को मॉर्निंग वॉक कर रहे दो युवकों को एक कार ने अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर अवस्था में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर किया गया। जिसमें से एक की पाली में उपचार के दौरान मौत हो गई तथा दूसरे का उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार मारवाड़ जंक्शन आदर्श नगर निवासी महेंद्र नाथ पुत्र लक्ष्मणनाथ व उसका मित्र रणजीत पुत्र सोहनलाल बोराणा दोनों हमेशा की तरह सुबह घूमने के लिए निकले। जाडन रोड़ होमगार्ड ऑफिस के पास पीछे से आ रहे एक कार चालक ने दोनों को चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची 108 पायलट देवीसिंह व ईएमटी चंद्रपालसिंह ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
जहां डॉ जीतकुमार गुर्जर सहित चिकित्साकर्मियों ने घायलों का उपचार किया। स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को पाली रेफर किया गया। पाली में उपचार के दौरान गंभीर घायल महेंद्र नाथ की मौत हो गई। वहीं रणजीत बौराणा का उपचार जारी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं मामले को लेकर मृतक के भाई प्रवेश नाथ ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर वॉक कर रहे महेंद्र नाथ व उसके मित्र रणजीत बौराणा को टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच प्रारंभ की।
Published on:
29 Feb 2024 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
